Motivational Shayari on Life | बेस्ट जुनून मोटिवेशनल शायरी

Motivational Shayari on Life | जुनून मोटिवेशनल शायरी | Success Motivational Shayari | रियल लाइफ कोट्स इन हिंदी | Best Reality Life Quotes in Hindi | खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

Motivational Shayari on Life

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

 

रॉकेट जब आसमान में जाता है तो
अपने वजन को हलका करते हुए जाता
है, आप भी बेकार की सोच को पीछे
छोड़ ऊँचाइयों को छुईये।

 

अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता
करें किस मंजिल को जाता है…?
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो
तो रास्ते की परवाह ना करें…।

 

विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे
छलते समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में
सदैव तुम्हे खोने का डर बना रहे…!!

 

सफल व्यक्ति बनने का प्रयास
मत करिए, बल्कि सिद्धांतों वाला
व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए।

 

Motivational Shayari on Life

तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।

 

अगर ये हमें डुबाती है तो तैरना भी
यही सिखाती है
ये जिंदगी है साहब परीक्षा लेने
के बाद ही तजुर्बे का फल देती है।

 

गलत व्यक्ति जितना भी मीठा बोले,
एक दिन आपके लिए बीमारी बन
जाएगा और सच्चा व्यक्ति कितना
भी कड़वा लगे, एक दिन औषधि
बनकर आपके काम आएगा।

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है,
सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना;
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

 

अपनी पीड़ा के लिए संसार को
दोष मत दो बल्कि अपने मन को
समझाओ क्योंकि तुम्हारे मन का
परिवर्तन ही तुम्हारे दुखों का अंत हैं।

 

Motivational Shayari on Life

ये संघर्ष और चुनौतियां ही है
जनाब जो आदमी रूपी तलवार को
धार देती है… अगर जिंदगी में ये न हो
तो आदमी खोखला ही रह जाता है।

 

महापुरुषों के विचार:-
अगर लाइफ में आपको कुछ बड़ा
करना है, भीड़ से अलग बनना है तो
आपको अपना कम्फर्ट जोन…
अपना सेफ जोन छोड़ना ही पड़ेगा।

 

हम अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी
गलती उन लोगों को अहमियत दे
के करते हैं जिनकी जिंदगी मे
हमारी कोई अहमियत ही नहीं होती.!

 

आज के समय की यही सच्चाई है,
जरूरत तय करती है कि लहजा
कितनी देर तक मीठा रखना है।

 

अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग
यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब
यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं।

 

बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

 

महापुरुषों के विचार:-
जो लोग जिम्मेदार, सरल, ईमानदार एवं
मेहनती होते हैं,उन्हे ईश्वर द्वारा विशेष सम्मान
मिलता है क्योंकि वे इस धरती पर उसकी
श्रेष्ठ रचना हैं।

 

जीवन मिलना भाग्य की बात है
मृत्यु होना समय की बात है लेकिन
मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित
रहना… ये तो हमारे कर्मों की बात हैं…॥

 

Good Thoughts in Hindi for Life

संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे
विचारों से आती है और अच्छे विचार
अच्छे लोगों के संपर्क से आते हैं।

 

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है,
सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना;
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

 

महापुरुषों के विचार:-
आप हमेशा इतने छोटे बनिए कि
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिए कि जब
आप उठें तो कोई बैठा न रहे।

 

महापुरुषों के विचार:-
अगर लाइफ में आपको कुछ बड़ा
करना है, भीड़ से अलग बनना है तो
आपको अपना कम्फर्ट जोन…
अपना सेफ जोन छोड़ना ही पड़ेगा।

 

महापुरुषों के विचार:-
बुद्धिमान वो है
जो औरों की गलती से सीखता है,

थोडा कम बुद्धिमान वो है
जो सिर्फ अपनी गलती से सीखता है,

मूर्ख एक ही गलती
बार-बार दोहराते रहते हैं
और उनसे कभी सीख नहीं लेते।

 

कि आसान रास्तों पर चलने का शौक नहीं,
मुझे चुनौतियों से लड़ना बखूभी आता है।
ये आंधी तूफान विपदा दुख: दर्द क्या बिगाड़ेंगे
मेरा, इनसे तो मेरा वर्षों वर्षों का नाता हैं।

 

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!

 

हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है
की हम कहाँ है और किधर बढ़ रहे है…?

 

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से
जंग जीती, सूर्य बनकर वही निकलता हैं।

 

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते ।

 

Good Thoughts in Hindi for Life

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे
वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी
अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

 

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं..

 

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं।

 

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते ।

 

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

 

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम
तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।