Motivation Thought in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स | Motivational Thoughts in Hindi for Success | मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर | Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स.
Motivation Thought in Hindi
वक्त से छीन लायेंगे हम हमारे हिस्से की जीत
वो दौर ही क्या जो हमारा नहीं।
हर बात दिल से लगाओगे तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं, उसके साथ वैसा ही बन कर रहो!!
‘कल’ जो होगा ‘सोचना’ छोड़ दो बस ‘मेहनत’
करके सब ‘रिकॉर्ड’ तोड़ दो !
जीत के साथ ही होती है हार की सवारी,
हार न मानो, जीत की तरफ बढ़ते रहो तुम हमेशा।
सफलता के लिए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना है
बाधाओं पर नहीं !
यदि किसी काम को करने में डर लगे तो
याद रखना यह संकेत है, कि आपका काम वाकई
में बहादुरी से भरा हुआ है!!
वक्त और हालात को तुम्हारे आगे झुकना पड़े
कुछ ऐसा कर गुजरो ।
ज़िंदगी का सफर है रंगीन और सुनेहरा,
हारना मत, क्योंकि हर कदम पर कुछ सिखना है।
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहेब फिर देखना
एक दिन ऐसा आएगा घड़ी दूसरे की होगी
और समय आपका बताएगा !
सही वक्त पर करवा देंगे कुछ हदों को अहसास !
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
कभी अच्छे दिन आएं, कभी बुरे दिन आएं,
पर हारना मत, अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहो तुम।
उठो, बदलो अपने सपनों की तक़द,
हर मुश्किल को कर डालो आपकी मुकद्दर।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास
करें किस्मत की आजमाइश तो जुए में होती हैं !
देखने का नजरिया आप पर निर्भर करता है
कि आप चीजों को किस तरह देखते हैं !
चिंता को छोड़ दो अपने तनाव को तोड़ दो और जिन्होंने
आपका मूल्य ही न समझा उन्हे शून्य की तरह मोल दो !
खोकर पता चलती हैं कीमत किसी की,
पास अगर हो तो एहसास कहां होता है !
जिंदगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी-कभी वो ऐसा
थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है !
लड़का होना भी कहा आसान है, आधे से ज्यादा
सपने तो दूसरो के पूरा करने पड़ते है ।
दुनिया विरोध करे तो तुम डरना मत क्योंकि जिस
पेड़ पर फल लगते है दुनियां उसे ही पत्थर मारती है !
असफलता एक कदम सफलता की ओर
बढ़ने की पहली सीढ़ी होती है।
Motivational Thoughts in Hindi
आसमान को छूने के लिए पहले अपने कदम बढ़ाओ,
सपनों को हकीकत में बदलने का समय आ गया है।
उड़ा देती हैं नींदे कुछ जिम्मेदारियाँ घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं होता !
संसार में ऐसी कोई भी समस्या नहीं है जो आपके
मन की शक्ति से अधिक शक्तिशाली हो !
‘सीढियां’ उनके लिए बनी है जिन्हे ‘छत’ पर जाना है
जिनकी ‘आसमां’ पर नजर हैं उन्हें तो अपना ‘रास्ता’ खुद बनाना है !
सफलता तब मिलती है जब आपके सपने
आपके बहानो से बड़े हो जाते हैं !
डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर पर मैं बढ़ती गई
रास्ता देख कर खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर !
ऊंचाई पर वे ही पहुंचते हैं जो बदला नहीं बदलाव
लाने की सोच रखते हैं !
तन की जाने मन की जाने जानें चित की चोरी उस
साहिब से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सबकी डोरी !
जिंदगी की पिच में जरा ध्यान से खेलना सबसे
करीब खड़े लोग ही स्टंपिंग करते हैं !
जीतना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफे होंगी
और जितनी बड़ी तकलीफे होगी उतनी बड़ी कामयाबी होंगी !
Motivation Thought in Hindi
अपने सपनों के पीछे भागो इतनी तेजी से,
कि सपनों को भी आप ही पकड़ लो।
अपने सपनों को पाने के लिए हर कदम उठाओ,
क्योंकि सपने वो होते हैं जो सच होते हैं।
“सपनों को बुनने का सही समय कभी नहीं होता,
सही समय सपनों को बनाने का होता है।”
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !!
पहले खुद आप अपने जीवन में वो बदलाव करे
जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं !
ब्रूस ली ने एक बार कहा था दर्द आपको सिखाने आता है,
जब आप सीख जाते हैं तो आपको छोड़ देता है !
सफलता वो है जब आपका इरादा और मेहनत
आपके सपनों से भी बड़ा होता है।
ऐसे ही कोई रेस नही जीता था कछुआ खरगोश से उसकी
रफ्तार धीमी थी लेकीन निरंतर थी !
उदय किसी का भी अचानक नहीं होता सूर्य भी धीरे धीरे
निकलता है और ऊपर उठता है !
केवल आप ही संघर्ष की कतार में नहीं हैं, जरा
इतिहास पढ़ें बहुतों ने इसका मज़ा चखा है !!
हालात की ताक़त से मत डरो,
अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहो यारों।
जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफे होगी
और जितनी बड़ी तकलीफे होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी !
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हों !
आसमान की ओर बढ़ो, बिना सीमा के सपनों की,
ताक़त से ऊंचाइयों को छूने की कोशिश करो।
‘कुदरत’ ने सबको ‘हीरा’ बनाया है,
जो जितना ‘घिसेगा’ उतना ही ‘चमकेगा’ !!
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहा टकराना ज़रूरी हैं,
जो ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना जरुरी है !!
पागल लोग इतिहास रचते हैं और समझदार लोग
उसी इतिहास को रटते हैं !!
‘तूफानों’ से आंख मिलाओ ‘सैलाबों’ पर वार करो ‘मल्लाहों’
का ‘चक्कर’ ‘छोड़ो’ तैर के ‘दरिया’ पार करो!
जिनकी ‘हसी’ जितनी ‘खूबसूरत’ होती है
उनके ‘जख्म’ भी उतने ही ‘गहरे’ होते है !
जैसे ‘कृष्ण’ भगवान ने ‘नरकासुर’ का नाश किया ‘वैसे’
ही वह आपके ‘जीवन’ से दुखों का ‘नाश’ करे !
Motivational Shayari in Hindi
चलो आगे बढ़े, ना हारो कभी डर से,
आसमान चाहिए, तो उड़ने की तय करो यार।
खुद पर भरोसा रखो, तक़द को अपनाओ,
और दुनिया को दिखाओ कि तुम कितने हौसलेवर हो।
चलो निकलो उस दिशा की ओर,
जहाँ हर दर्द को मिले राहत की बहार।
आज भी हमें हारी हुई बाजी खेलना पसंद हैं
क्योंकि हम तकदीर से ज्यादा खुद पर भरोसा करते हैं !
ये राहें ले ही जायेगी मंजिल तक हौसला रख
कभी सुना हैं कि अंधेरे ने सवेरा होने न दिया !
मेहनत बताती हैं कि परिणाम कैसा होगा वरना
परिणाम तो बता ही देगा मेहनत कैसी थी !
ज़िंदगी की राहों में आगे बढ़ो हमेशा,
क्योंकि हारने वालों का कोई दोस्त नहीं होता।
ताक़त उसमें है जो असली में जज़्बा रखता है,
वो ही व्यक्ति हमेशा आगे बढ़ता है।
प्रयत्नशील रहने से ही सफलता मिलती हैं
रुका हुआ तो पानी भी सड़ने लगता हैं !!
जीवन के सफर में मिलेंगे कई रुकावटें,
तो मुस्कुराकर सामना करो और आगे बढ़ो बिना डर के।
आज की दुनिया में सफल वही है और जिंदा वही है,
जो लगातार कुछ न कुछ सीख रहा है!
मंजिल के लिए मेहनत करते रहो कामयाबी
एक दिन जरूर मिलेगी !
चलो आगे बढ़ें, सपनों को पाने का सफर है,
हारना मना है, जीत का इंतजार है।
समय इन्सान को सफल नहीं बनाता समय का
सही इस्तेमाल इन्सान को सफल बनाता है !!
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो कि
किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले !!
परवाह मत करों की कोई क्या कहता हैं, क्योंकि तुम्हारे घर
के खर्चे तुम्हें उठाने हैं लोगों को नहीं !!
हो सकता है मुश्किलों से जुदा सफर हो,
पर उसमें हमारा इरादा मजबूत हो।
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने
वालों की कभी हार नहीं होती !!
किसी की तारीफ़ करने के लिए जिगर चाहिए,
बुराई तो बिना हुनर के किसी की भी की जा सकती हैं !!