Love Shayari Status in Hindi | दो लाइन शायरी स्टेटस हिंदी में

Love Shayari Status in Hindi | 2 लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी | Love Status in Hindi | बेहतरीन लव शायरी हिंदी में | Love Shayari in Hindi for girlfriend | हिंदी शायरी दो लाइन | दो लाइन शायरी हिंदी में..

Love Shayari Status in Hindi

love shayari image download

दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ !
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !!

 

वक्त के साथ सब कुछ ठीक हो जाता है,
पर यादें मरते दम तक साथ नहीं छोडती है !!

 

दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो
नज़दीकियां बेकार हे अगर जगह दिल में ना हो..

 

अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे…!
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं…!!

 

राहत और चाहत में…बस फर्क है इतना…
राहत बस तुमसे है…और चाहत सिर्फ तुम्हारी…!

 

इश्क़ के चंद आख़िरी लफ़्ज कुछ इस तरह होते है…
तुम्हे अच्छा साथी मिले और तुम हमेशा खुश रहो

 

मेरी हर मुस्कुराहट की वजह हो तुम,
बिना तुम्हारे अब दुनिया वीरान सी लगती है।

 

रूठ जाने के बाद गलती किसी की भी हो….
बात शुरू वहीं करता हैं,जो बेपनाह मोहब्बत करता हैं!!

Upar wala bhi apna ashiq he
Shayad is liye hi kisi ka hone nahi deta.

Love Shayari Status in Hindi

love shayari image husband wife

होती रहती है आशिकों से इश्क में गलतियाँ
कोई जन्म से ही मजनु और रांझा नहीं होता !!

 

जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए!
और जो दूर थे हमसे वो करीब आ गए!!

 

यूँ तो लिखने के लिए क्या नहीं लिखा मैंने..
फिर भी जितना तुझे चाहा, कभी नहीं लिखा मैंने

 

Suno dil ko baht sukun mil jata he
Jab tum meri baaton se hasne lgte ho.

 

कितना अच्छा लगता है ना जब मोहब्बत में कोई कहे..
क्यूँ करते हो किसी और से बात मैं काफी नहीं आपके लिए…

 

मेरे इश्क़ का वो….इतना ख्याल करे….
जब भी मैं उसको सोचुं… वो मुझको कॉल करे….

 

Muje dunia se koi matlb nahi he jaan
Muje tu tera waqt or tera pyaar chahiye bsss

 

Jise ham dil se pyar karte he
Unse tang krne ka maza hi Kuch or hota he

Love Shayari Status in Hindi

love shayari image download free

कितनी भी हल्दी चन्दन केसर लगा लो…
दीदार ए यार के बिना निखार आता ही नहीं….

 

Cute sa he face tera killer teri style
Waqt bhi tham jata he jab tu krti he smile

 

यादें तेरी बातें तेरी बस तेरे ही फ़साने हैं….
ले कर लिया क़बूल कि हम तेरे ही दीवाने हैं….

 

Medical ki dava or Mohbbat ki hava
Aksar logo ki tabiyat badal deti he

 

मेरा दिल जानता है.. दोनों मन्जर मैंने देखे है…
तेरे आने पे क्या गुज़री.. तेरे जाने पे क्या गुज़री..❤️✍

 

ये चेहरे की खुशी सिर्फ तेरे इन्तजार की है
क्यूंकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की है !!

 

गज़ब है तेरा यूँ हँसकर नज़रें झुका लेना,
पूँछने पे कहती हो कुछ नहीं बस यूँ ही…।

 

Ho sake to bachalo khud ko..
Tumhare name ki Mannat Mang Aaya hu.

 

Love Shayari Status in Hindi

love shayari status image

जो मोहब्ब्त तुम बयां नही कर पाती हो मुझसे,
वही पढ़ता हूँ मैं तुम्हारी आँखों में..❤️

 

गुल को गुलाब बना देते,गुलाब को कमल बना देते,
जानम आप हम पर मरती नहीं,
वरना आपके शहर में भी ताजमहल बना देते!

 

आरजु है के हम तुम्हे , इस कदर देखा करे,
तुम ही तुम सामने हो, हम जिधर देखा करे..!!

 

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं!

 

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!

 

खता उनकी भी नहीं साहेब , वो भी क्या करती ..
बहुत चाहने वाले थे , किस-किस से वफा करती …❣

 

सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में!
क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं!!

 

उसके दर्द पर दिल हजारों बार चिल्ला कर रोया है
कैसे कहें कि उसकी खामोशी से हमने हर पल खुद को खोया है.

 

ये कैसा सरूर है तेरे इश्क का मेरे मेहरबाँ,
सँवर कर भी रहते हैं बिखरे बिखरे से हम!

 

मोहब्बत वो नहीं साहिबा , जो तुम कर रही हो…!
मोहब्बत वो है , जो तेरे ना रहते हुए भी हम निभा रहे हैं…!!

love shayari status image in hindi

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा

 

जुठी मुस्कुराहटों के पीछे छुपे दर्द को जानती हुं मैं
तुम्हारे दर्द को तुमसे भी ज्यादा अपना मानती हूं में!!

 

Love Shayari Status in Hindi

दो पल का चैन उम्र भर की बेक़रारी है !
तुम्हे बताया तो था मोहाब्बत जानलेवा बिमारी है II

 

मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है।

 

इस जमाने में , बड़े मतलबी होते हैं लोग,
हालात देखकर भी , हाल नहीं पूछते हैं है लोग..,

 

किसी को ज्यादा चाहो तो लगाव हो जाता है,
जब वह दिल तोड़ दे तो घाव हो जाता है….

 

तुम हर दर्द हर मर्ज का इलाज बनने लगे हो
लेकिन लाईलाज मर्ज बन जाओगे अगर दूर हो जाओगे !!

 

बड़ी मुश्किल से मिलते हैं चाहने वाले,
क्यों भूल जाते हैं ये नफरत करने वाले..,

 

किसी टूटे हुए मकान की तरह हो गया है ये दिल…
कोई रहता भी नही और कमबख्त बिकता भी नही…

 

Love Shayari Status in Hindi

love shayari status photos

किसी और का हो गयी हो तुम, यह बात भी जानता हूं मैं…,
हमसे झूठी हमदर्दी है तुम्हें, यह बात भी अच्छी तरह से
मानता हूं मैं.

 

अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है।

 

इस जमाने में , बड़े मतलबी होते हैं लोग,
हालात देखकर भी , हाल नहीं पूछते हैं है लोग..,

 

किस मिट्टी के बने हो तुम,किस नदी की धारा हो,
क्या तुम सागर की मोती हो,या आसमान का तारा हो।

 

बच्चे वसीयत पूछते हैं, रिश्ते हैसियत पूछते हैं..,
वो दोस्त ही है, जो मेरे खैरियत पूछते है..,

Scroll to Top