
500+ Love Sad Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend
Love Sad Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend | सैड शायरी इन हिंदी फॉर लव बेवफा | Sad Shayari in Hindi for Boyfriend | सैड शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend | बेवफा शायरी इन हिंदी 2 लाइन.
Love Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,….
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।…..
चलो अब हम चलते हैं बंदया कि गली
फिर वापस कभी मुलाक़ात होगी
कितना सुहाना वो पल होगा
जब फिर आपसे बात होगी …..
ये मुक़्क़मल तो नहीं की हर सपना
देखा जो वो पुरा होता हैं …
जिन्दगी सिखा देती हैं हर किसी को
की वक्त के साथ बदलना जरूरी होता हैं..
में खो बैठा उसकी नजरो में इस कदर
फिर निकलने का किनारा ना मिला
वो मिला था मुझसे इस कदर कि
मिलकर फिर कभी दुबारा ना मिला 🙂🙂
उसके एक हुकुम पर लापता ,
उसके एक हुकुम पर हाजिर ,
और
तुम बताओ हमे इश्क है क्या ,
हम उससे दूर है उसकी खुशी के खातिर ।।
Love Sad Shayari in Hindi
इतनी मोहोबत है उनसे
आज उन्हें खुद से दूर कर दिए
जिनके बिना एक भी पल मुश्किल नहीं है
इस कदर उनके हो चुके है अगर वो न हुए
उसका मेरा बिना और
मेरा उसके बिना जीना बस में नहीं है
जिस दिन तुम्हे लगने लगे की कोई
तुमसे दूरियां बनाना चाहता है
उस दिन दूरियां बना लेनी चाहिए
……………
क्यूंकि गलतफहमियों में रहकर जीने में
बड़ा दुःख होता है.
मुस्कुराने से भी दिल का दर्द बयां किया जा
सकता हैं कभी कभी क्यूंकि जरूरी तो नही कि
किसी को रोने कि आदत हो.
मिलना होगा जिंदगी से कभी तो
कहूंगा इस कदर दो लफ्ज अधूरे से
की मोह्हब्त करके हमनें सम्भलना
तो नहीं पर यादों में रोना जरूर सीख लिये.
जरूर तुमको किसी ने दिलसे पुकारा होगा
एक बार तो चांद ने भी तुमको निहारा होगा
मायुस हुये होंगे सितारें भी ऊस दिन जब
खुदा ने तुमकों जमीं पर उतारा होगा 🤗🙈
Love Sad Shayari in Hindi
में इतना खुदगर्ज नहींं हुं कि किसी को नाराज होना
पड़े, तुम बस कह देना एक बार कि चले जाओ
अलविदा कर देंगे खुशी से आपके इस शहर को
फिर चाहे रात भर मुझे रोना हि पड़े 🙂🙂
मोह्हब्त करते वक्त मेरी एक बात कों याद रखना
ए मेरे दोस्त की किसी कों मोह्हब्त में दग़ा ना करना
क्यूंकि मेने देखा है बहुत लोगों कों टूटकर बिखरते हुए.
मेने जिंदगी में सफर बड़े अजीब देखे
कुछ लम्बे से तो कुछ बड़े करीब देखे
भूल गये ये कहकर की मजबूरियाँ थी
इश्क़ के इस मंजर में मेने कुछ लोग
बड़े बदनसीब देखे 🙂🙂
ये तो मालूम है है मुझे की दूर रहना बड़ा मुश्किल
होता है किसी से पर सायद ये ना पता था की
दूर रहने पर जिंदगी युँ जीना सिखा देगी.
तेरी धड़कन से धडकने लगा है ये दिल 💞
आँखें हर पल तेरा इंतजार कर रही है 👀
इस कदर जुड़ गया हु तुझसे में 🤗
तुझ बिन सांसें भी चलने से इंकार कर रही है ||
Love Sad Shayari in Hindi
ये कहके जुदा ना करना की तुम्हे बस मेरी रूह
से इश्क़ हुआ था भूलना बड़ा मुश्किल होगा मेरे लिए
क्यूंकि मेने तेरी मोह्हब्त मे मोम सा पिघलना चाहा है ..
तुम कहती हो की में तुम्हारी परवाह ना करता ….
एक बात बताओ अगर परवाह नही है तो
मेरी मोहब्बत में इतनी बेताब क्यूं हो ….
मानता हुँ कि में अलग हु सबसे
और कमियां भी मुझमें हजार हैं ….
लाखो गिले शिकवे हैं मुझसे तुम्हें ..
पर सच कहूँ तो बस तुमसें ही प्यार हैं…
किसी अपने से हो जाए भूल ,
तो उसे वक्त से भूल जाना ही अच्छा होता है
पड़ जाए यदि किसी रिश्ते में गठान ,
उसे वक्त से खोल देना ही अच्छा होता है….
बंद आंखों की जमीं में एक समंदर देखा है …
वो दिखते है उतने ही मुझमें ….
जितना मैने खुद को उनमें देखा है …
पूरी होती हर दुआ में खुश थे हम …….
बस एक अधूरी ख्वाइशों में
अनकहे से अल्फाजों की नमी को देखा है.
Love Sad Shayari in Hindi for GF
नही देखा तुम्हे करीब से कभी पर दिल में
आपकी सूरत बसती है….
तुम चाहे मानो या ना मानो इसे पर
तुम्हारे साथ ये जिंदगी बड़ी खूबसूरत लगती है.
प्यार सच्चा है या झूठा ….
सिर्फ ये समय तय करता है ….
जो हमें कभी मोहोबत का नाम कहता था
वो आज हमें उनके जरिए हुए गुनाहों का
गुनहागार करार करता है ….🥺🥺
मेने ✍️लिखना चाहा था कुछ
मोहबत ❤️ में हुई बेवफाई 💔 पर
रुक गया लिख कर लफ्ज कुछ
क्या करू मुझे कोई बेवफा ना मिला …🤗🤗
हुस्न की अदाए दिखाने वाले तो हजारों
चेहरे मिल जाएंगे इस दुनिया में
पर मुझे तो उस हसीन चेहरे की तलाश है
जो दिल से सादगी बेचता हों …
खामोशी में एक तूफान 🔥लिए फिरते है
चुप है लेकिन एक एक का हिसाब लिए फिरते है
अपने बदल गए अपने वक्त पर❤️🔥 ….
बदलने को अपनी लकीरें हम दिन रात किए करते है.
Love Sad Shayari in Hindi for GF
मेरी मोह्हब्त को इतना कमजोर ना समझना
क्यूंकि इसमे शक के लिए कोई जगह नही है ..
तुम मेरी थी ओर मेरी ही रहोगी हमेशा .
क्यूंकि छोड़ने की कोई वजह नही है …
काश कोई ऐसा भी होता जो बिन कहे दिल
की बातें समझ लेता देखकर हालत मेरी
मेरी सारी मजबूरियाँ समझ लेता…
अब न तो शक है उनकी मोहहोबत पर ….और
न ही खुद की यकीन पर वहम है ….बस….
हर अल्फाज़ को सोचते ही सुकून है …
मुस्कान है… एहसास है …
कि वो किसी के भी क्यों न हो जाए
मेरी उनसे मीरा सी मोहोबत कुछ खास है….
Oxygen पर ज्यादा भरोसा नही है मुझे
इसलिए बस तुझे देखकर ही जीता हु …
तु समझे मुझे अपना तो आज हु मै .
वरना कल कोई बिता हुं..
मोड़ नही सकते किस्मत को अपनी तरफ
इसलिए वक्त के साथ ख़ुद को बहने देते हैं.
जवाब देने के लायक नही बने अभी
इसलिए थोड़ी तकलीफ खुद को सहने देते हैं…
शब्दो से परे की मोहोबत हो गई है आपसे जो
न बयान होगी न अल्फाज़ में कैद होगी बस इतनी है
कि जिंदगी तुझसे शुरू और तुझ ही पे खत्म होगी.