
Love Letter in Hindi | 150+ प्यार भरी लव लेटर शायरी
Love Letter in Hindi | प्यार भरी लव लेटर शायरी | Love Letters for Girlfriend in Hindi | मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं लव लेटर | First Love Latter in Hindi | पहला लव लेटर शायरी |
Love Letter in Hindi
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए
ख़ुशी की खबर देने तेरे घर आएंगे अँधेरे से भरे घर को चिराग से जलाएंगे हमेशा नज़र चुराए रहते हैं आप कभी नज़रें उठा के देखिये हर जगह हम हम नज़र आएंगे
कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.
होती नही है मोहब्बत सूरत से,मोहब्बत तो दिल से होती है,सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी कदर जिनकी दिल में होती.
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे.
हमारी सारी ये चलती हवा भी मन्द हो गई क्या बताऊँ ये हालत आपको मेरे कि आपको देखते ही मेरी धड़कनें बंद हो गई
First Love Latter in Hindi
आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिए ज़मीन भी कम है तुम्हारे लिए देना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए
डर लगता है तेरे रूठ जाने से तेरी मौजूदगी ही काफी है जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है कौन कहता है दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत मोहब्बत तो अहसास से की जाती है.
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम जो दिल में खिले वो फूल हो तुम अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम
तेरी बाहों का अहसास हो तू मेरे पास हो तेरी वफाओं से ऐसी खुशियां मिले मुझको जब तू दूर हो तब भी तेरी कमी का अहसास न हो
तेरे साथ बिताया हुआ एक एक पल मेरे लिए खास है तू मेरी यादों के बहुत पास है तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना बस तू साथ है तो सब साथ है
मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो.
आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिए ज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिए और आपके लिए मैं क्या कहूं हम आपके हैं और आप हमारे लिए
Love Letter in Hindi
हम आप पर मरते हैं मर जायेंगे तुम्हे पाने के लिए कुछ भी कर जायेंगे चाहते तो बेइन्तेहा हैं आपको हम कि हम आपके लिए सारी दुनिया से लड़ जायेंगे
चाँद चांदनी के लिए लाये थे ज़मीन पर सितारे समाये थे दीवाने तो पहले से थे आपके हम तभी तो हम आपके दीदार करने घर आये थे
सुबह में देखूं शाम में देखूं तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं तेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं
जो इश्क़ है तुम्हारा बड़ा बेदर्द है कहीं तुमसे ना हो जाये इसका हमें डर है जिस बात का डर था वही हो गया लो कम्बख्त इस दिल में तुम्हारा घर हो गया
चलो माना कि राज़ किसी को बताया नहीं जाता मगर मेरी जान अपने हमराज़ से छुपाया भी नहीं जाता
अहसासों की किताब पलट के देखना मैं मिलूंगा तुम्हारे साथ ज़िन्दगी भर चलूँगा तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नों की तरह तुमसे जुड़ हर तुम्हारा हर दर्द सहूंगा
Love Letter in Hindi
दिल की गहरियां बड़ी अजीब है इस की यादों में जो खो जाता है असली दुनिया को बड़ी शिद्दत से भूल जाता है.
सारे दुख तेरे ले लू तेरा टूटा दिल जोड़ दूं तुझे इतना चाहूँ टूट कर कि तेरे पिछले प्यार का दर्द भुला के अपने में समेट लूं
सब तरह का सुकून मुझ में समाया हो तेरा दिल मुझसे से जुड़कर मुझमें आया हो तू बहुत दूर तक चले मेरे साथ तुझसे जुदा कभी न मेरा साया हो.
तुम्हारा दिल चाहे तो छोड़ देना मोहब्बत का सफर तन्हा बिता लेंगे तुम नहीं तो तुम्हारी यादें ही सही अपना हमसफ़र बना लेंगे
दिल की गलती माफ़ हो तू मेरे पास हो तेरे साथ रहूं हरदम तुझ सा न कोई दूसरा खास हो
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।
पिछले महीने मिली थी तुम अब बड़ी अपनी लगती हो मैडम गुस्सा ना करो तो एक बात कहूं, मुझे आपका पति बनने का मौका दो.
Love Letter in Hindi
सब कहते हैं जिंदगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार करने का दिल चाहता.
तुम्हारी मोहब्बत को दिल पे सजाये बैठे हैं पर अपना दिल तोड़ने की इजाज़त कभी नहीं देंगे
तुम्हारा दिल अपने पास रख लेंगे तुम्हारी यादों को खुद से जुड़ा ना करेंगे तुम्हें चाहेंगे इस कदर तुम्हारी सांसो में खुद को महसूस करेंगे
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ना तुम समझ सको कयामत तक कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो कल में आज ऐसी बात हो न हो आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो
तू चाँद मैं सितारा होता आसमान में एक आशिया हमारा होता लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता
Love Letter in Hindi
दिल में छुपा रखी है मोहब्बत तुम्हारी खजाने की तरह, बताते नहीं किसी को भी कि कहीं शोर ना मच जाए..!!
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
प्यार कहते हैं आशिकी कहते हैं कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं, मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते हैं..!!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है, बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है।
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए, दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए।
न जिद है न कोई गुरूर है हमे, बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे, इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमे। I Love You
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में, पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा।
Love Letter in Hindi
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है, इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे, धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म, ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं।
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे, कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
हजारों चेहरों में, एक तुम ही दिल को अच्छे लगे। वरना ना तो चाहत की कमी थी, और ना ही चाहने वालो की।
मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो कि वह धोखा देकर भी सोचे कि वापिस जाऊँ तो किस मुह से जाऊँ?
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो, आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
शराब तो यूँ ही बदनाम है। हमने तो मोहब्बत के नशे में, लोगों को मरते हुए देखा है।
Love Letter in Hindi
रात के पहलु में तेरी याद क्यू है, तू नहीं तो तेरा एहसास क्यू है, मैने तो बस तेरी ख़ुशी चाही थी, ऐ जान पर तू आज तक इतनी दूर क्यों है..!!
इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है, फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती, मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर, बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती..!!
नकाब से ढका था उसका पूरा बदन। मगर आँखें बता रही थी, कि वो मोहब्बत के शौकीन है।
जिंदगी यूँ हुई बस तन्हा, काफिला साथ और सफ़र तन्हा, अपने साए से चोंक जाते हैं, उम्र गुजारी है इस कदर तन्हा..!!
छू जाते हो तुम 👈 मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही.
आसमान हमसे नाराज़ है तारो का गुस्सा भी बेहिसाब है, वो सब हमसे जलते है क्यूकी चाँद से भी बेहतर आप हमारे पास है..!!
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर, फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर।
Love Letter in Hindi
ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती, और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी, चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।
यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को, जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को.
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ❤️ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल❤️ में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै, कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम।
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की, हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की, अब तू हमे चाहे या न चाहे, लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो, आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
Love Letter in Hindi
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ, ज़िन्दगी❤️ अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ, मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी, सारी उम्र बस एक मुलाकात❤️ में गुज़ार लूँ।
रहनुमा हो जमाने की, जीने के अन्दाज❤️ सी तुम हो, नजर हैं कातिलाना, बोतलों में बन्द शराब सी तुम हो।
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये! I Love You
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का, अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
मेरी चाहत अगर देखनी है तो, अपने दिल को मेरे दिल से लगाकर देख, अगर तेरी धड़कन ना बढ़ जाए, तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना..!!
लबो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
तेरे हुश्न पे कुर्बान हो जाऊ तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ, ऐसी नज़ाक़त है तेरी सूरत की की मै तेरा गुलाम हो जाऊ..!!
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं , जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.