
Life Status In Hindi 2 Line For Whatsapp And Facebook
Life Status In Hindi 2 Line For Whatsapp | जबरदस्त 2 लाइन पॉजिटिव स्टेटस | Two line Positive Status in Hindi | जिन्दगी से जुडी सच्ची बातें | One Line Status on Life in Hindi.
Life Status In Hindi 2 Line For Whatsapp
प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है !
अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है !!
आप से उस हर एक आँसू का हिसाब माँगा जायेगा,
जो आपकी वजह से दूसरों की आँखों में आया है !!
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है!!
मेरे शब्दों को समझने में वक्त लगता है जनाब
कहानी खुद की है , किस्से औरों के नहीं सुनाते हम…
जो लोग सबकी फिकर करते है ,
अकसर उनकी फिकर करने वाला कोई नहीं रहता !!
——————————————————
Jo Log Sabki Fikar Karte Hai,
Aksar Unki Fikar Karne Wala Loi Nahi Rahta..
मुसिबत है तेरी याद, जो कहर बन कर आ जाती हो…
झुमका पहने आती हो बिना क़त्ल किये चली जाती हो।।
कैसे-कैसे हादसे दुनिया में हो जाते हैं !
लोग जहां से दूर आसमानों में खो जाते हैं !!
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है !!
—————————————————-
Kisi Ko Prem Dena Sabse Bada Uphar Hai,
Aur Kisi Ka Prem Pana Sabse Bada Samman Hai.
Life Status In Hindi 2 Line
अलग हुए तो पता चला अपनी भी एक हस्ती है
साथ तुम्हारे रहते – रहते ख़ुद को भूल गए थे हम
जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दो में उसे कल कहते है।”
पल भर तेरे साथ में जो सुकून मिला था
काश वो पल मेरी लाइफ का आखरी पल होता
जिंदगी में दो चीजे खास है एक वक्त और दूसरा प्यार ,
वक़्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता !!
ऐसा खेल खेला ज़िन्दगी ने ,
ना तो फिर हसी आई ना ही कोई आंसू आया !!
———————————————————
Aisa Khel Kehla Zindagi Ne,
Na to Fir Hasi Aai Na Hi Koi Aansu Aaya.
ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग एक
दिन बता देते हैं कि वो पराये हैं !!
कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते..
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं..
में तभा हूँ तेरे पियार में तुझे दूसरों का ख्याल है !
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी ज़िन्दगी का सवाल है !!
मत छोड़ना मेरे हाथ तुम ज़िन्दगी में कभी का
मैं ज़िंदा हूँ तुम्हारे साथ ही रहने दो
Life Status In Hindi 2 Line for GF
ये दुनिया है यहाँ लोग दिल से नहीं
जरुरत से प्यार करते है !!
————————————
Ye Duniya Hai Yahan Log Dil Se Nahi
Jarurat Se Pyar Karte Hai..
बढती उम्र में इश्क हो तो अचरज नहीं साहिब,
ये जिंदगी फिर से मुस्कुराने की जिद में है।
कभी किसीके पास इतनी भी उम्मीद मत रखो,
कि उम्मीद के साथ तुम भी टूट जाओ !!
तुम्हारे खयालों में ही अक्सर,सारा दिन गुजारते हैं…
यूं ही नहीं,चंद लफ्जों में तुम्हें उतारते हैं…
तुम पूछो और मैं ना बताऊँ अभी ऐसे हलात नही
बस एक छोटा सा दिल टूटा है और कोई बात नही
वक्त से पहले बहुत हादसों से लड़ा हु!
मैंने अपनी उम्र से कई साल बड़ा हु !!
———————————————-
Waqt Se Pehle Bahot Haadso Se Lada Hu
Main Apni Umar Se Kai Saal Bada Hu.
हाल पूछो तो बताऊं कि किस हाल में हूं मैं,
जब से देखा है तुझे तेरे ही ख्याल में हूं मैं ।💘💘
तुम्हें पढ़ना चाहती हूं हो सके तो समझना चाहती हूं।
तुम्हारे दुःख को सुख में बदलूं ऐसी हमसफर बनना
चाहती हूं।।❤️🌸
हर खामोशी के पीछे, रहता जमाना मौन हैं।
बेबसी सच पूछ रही, बता दीवाना कौन हैं?
ढूँढना अच्छा लगता है खुद को तुममे
तलाश खुद की,तुम तक ले आती हैं मुझे !!
हिसाब किताब की बात ना कर मेरे यार
उसने सितम नहीं गिने , मैंने ज़ख्म नहीं गिने ..
खैर जाने देते है मसला समझने समझाने का…
प्यार करते हो ना मुझसे मन नहीं करता कभी गले
लगाने का 🥺
कभी इसका दिल रखा, कभी उसका दिल रखा,
इस कसमकस में यह भुल गया कि अपना दिल कहां रखा ..!! 🙂
इतने कहाँ मशरूफ़ हो गए हो तुम…..
आजकल दिल तोड़ने भी नहीं आते!
रहना यू तेरे ख्यालो में यह मेरी आदत है…
कोई कहता है इश्क’ कोई कहता इबादत है..