Khushi Shayari in Hindi | खुशी के पल स्टेटस | आप की ख़ुशी के लिए शायरी | Khushi Shayari Two Lines in Hindi | तेरी ख़ुशी के लिए शायरी | Best Khushi Shayari Image | तुम्हारी खुशी के लिए शायरी

Khushi Shayari in Hindi

जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते।

 

इतनी फ़िक्र तो मेरी भी नहीं करता मेरा दिल
जितनी फ़िक्र तेरी करने लगा है.

 

मैं बद-नसीब हूँ मुझ को नदे ख़ुशी इतनी
कि मैं ख़ुशी को भी ले कर ख़राब कर दूँगा !!

 

कास तू इतनी सी मोहब्बत निभा दे…
जब मैं रूठू तो तू मुझे माना ले…

 

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया

 

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम…

 

काश तुम पास आयो और गले लगा के कहो
खुस तो मैं भी नहीं हु तुम्हारे बिना…

 

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है।

 

किस – किस के किस्से पर रोया जाएं यहाँ…
हर शख्स एक उदास कहानी लिए बैठा है…

 

दिल करता है तेरी साँसों मैं बस जाए
तूम सांस लो और हम महकते जाए..

 

Khushi Shayari in Hindi

खुशियों के बादल आपके जीवन में आते रहेंगे,
अगर आप दूसरो से ज्यादा खुद पर भरोशा करने लगेंगे!!

 

उठो तो ऐसे उठो कि फिक्र हो बुलंदी को…..
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करें…..

 

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है.

 

छू ना पाया…मेरे अंदर की…उदासी कोई…..
मेरे चेहरे ने…बहुत अच्छी…अदाकारी की…..

 

दर्द के मंज़र को अश्कों मैं बहा देते है हम,
महफिल कैसी भी हो थोड़ा मुस्कुरा लेते हैं हम।

 

दिल करता है तेरी साँसों मैं बस जाए
तूम सांस लो और हम महकते जाए….

 

खुशियाँ छुपी है छोटी-छोटी अरमानों में,
पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे महंगी दुकानों में.

 

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है….
और लोग पूछते हैं उस दवा का नाम क्या है….

 

खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो की मैं फिर से उदास हो जाऊं।

 

बदतमीज़,बे-हया, बे-दर्द, बेरहम होता है,
सुन ले ओ बे-खबर इश्क़ फिर भी इश्क़ ही होता है.

 

दिल में खुशी हो तो छलक जाती है,
मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नहीं होती।

 

मुझे इसका गम नहीं कि बदल गया जमाना।।
मेरी जिंदगी है तुमसे कहीं तुम बदल ना जाना।।

 

तुम्हारी आँखों के भी अजीब पैमाने है
आंखे जैसे शराबो के मेह्खाने हैं…

 

लोग पूछते हैं वजह मेरा तुम पर फ़िदा होने की
एक तो अंदाज़ शायराना ऊपर से अदा क़ातिलाना.

 

तेरी निगाहों से, दूर जा रहे हैं,
खुदा से सिर्फ तेरी ख़ुशी चाह रहे हैं।

 

गालिब से गिला है मुझे उसका कहा नहीं हुआ..
हद से भी गुजर कर मेरा दर्द दवा नहीं हुआ.

 

जिन्हें नाज़ है अपनी बुलंदियों पर…
उन्हें ढलता हुआ सूरज दिखाया जाये।।

 

जखम 💘 दिलो के दवा से नही भरते 🙈
इलाज ए महोबबत👫 महोबबत ही। होती है.

 

कुछ इस तरह से बिछड़ना होता है,
जाने से पहले जाने वाला जा चुका होता हे..

 

जहाँ दूसरों को समझाना मुशक़ील हो जाये,
वहां खुद को समझा लेना बेहतर होता है…

 

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

 

हम अपनी हार वहाँ स्वीकार कर लेते हैं,
जहाँ हम दिल से किसी को अपना मान लेते हैं|

 

मेरी खुशी के लम्हें,इस कद्र छोटे हैं यारों,
गुजर जाते हैं मेरे,मुस्कुराने से पहले।

 

शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।

 

मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना,
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना..!!

 

ज़ालिम दुनिया में ज़रा संभल के रहना मेरे यार,
यहां पलकों पे बिठाया जाता है नज़रों से गिराने के लिए.

 

सुन इश्क़ ईमान मान कि तरह होता है,
और ईमान हर किसी पे लाया नहीं जाता.

 

जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते।

 

पहले के जमाने में प्यार एक तरफा होता था,
आज के ज़माने में प्यार चारों तरफा है…!

 

बड़ी अजीब हैं न हम शायरों की फ़ितरत मिया,
लिखते अपने दिल के हैं, सुन मजे मजलिश लेता है।

 

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे.

 

माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं
किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है !!

 

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है..!!

 

शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है,
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में..!!

 

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे

 

इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है

 

खामोशियाँ ही बेहतर है जिंदगी के सफर में
लफ़्ज़ों की मार ने तो कई घर तबाह किये हैं.

 

दिल में खुशी हो तो छलक जाती है,
मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नहीं होती।

 

जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूं!!

 

तू अनजान नही है,तेरी भी मुझे खबर हैं,
तू छुप रहा मुझसे, पर तुझपर मेरी नज़र है।

 

हम तो वो है जो तेरी बातें सुन कर तेरे हो गए थे,
वो और होंगे जिन्हे मोहब्बत चेहरो से होती हो.

 

ना मैं शायर हूँ, न मेरी शायरी में दम हैं,
ज़ज़्बात तो लिखती हूँ,लफ्ज़ लेकिन कम है।

 

इक ख्वाब देखा मैंने, ख्वाबो में तुम थे
मैं तुम्हे देख रही थी,और तुम कही और गुम थे।

 

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है।