Hindi Sad Shayari Two Lines

200+ Hindi Sad Shayari Two Lines | हिन्दी में दो लाइन सैड शायरी

Hindi Sad Shayari Two Lines | हिन्दी में दो लाइन सैड शायरी | Sad Love Hindi Shayari for Girlfriend in English | सैड शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी | First Love Shayari for Girlfriend in Hindi | हिंदी में दो लाइन शायरी.

Hindi Sad Shayari Two Lines

मोहब्बत से वो देखते हैं सभी को,
बस हम पर कभी ये इनायत नहीं होती;
मैं तो शीशा हूँ टूटना मेरी फ़ितरत है,
इसलिए मुझे पत्थरों से कोई शिकायत नहीं होती।

 

नहीं चाहिए कुछ भी तेरी इश्क़ कि दूकान से,
हर चीज में मिलावट है, “बेवफाई” कि…..!!

 

ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो।

 

ना भूख है ना प्यास है बस,
जुस्तजू है तुम्हारी,
तुम चाहो या ना चाहो,
तुम्हें चाहना फितरत है हमारी।

 

नादान होते है वो,
जो वफा कि तलाश करते है, ये नही सोचते कि,
अपनी सांस भी एक दिन बेवफा हो जाती है।

 

ये भी पढ़े:-  बेहतरीन लव शायरी हिन्दी में

 

ज़रा ना दिखूँ मैं और तुम बेचैन होजाओ,
कुछ ऐसे इश्क़ की तलाश में हु मैं।

 

खबर ये मिली है मुझे कि
उन्होंने मुझको अपनी बाहों से
आजाद कर दिया है…..
शायद उनको अब कोई दूसरा
कैदी मिल गया है।

 

क्या बताऊँ मेरा हाल कैसा है,
एक दिन गुज़रता है एक साल जैसा है,
तड़पता हूँ इस कदर बेवफाई में उसकी,
ये तन बनता जा रहा कंकाल जैसा है।

 

​बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँ;
ख़त उसके पानी में बहा के आया हूँ;
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को;
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ

 

शोर न कर धड़कन ज़रा थम जा कुछ पल के लिए,
बड़ी “मुश्किल” से उनकी” आँखों” में मेरा
खवाब आया है!!

Sad Love Hindi Shayari for Girlfriend

तुझे उदास होता देख कर
तेरे हर दुःख दर्द लेने को मन करता है,
ये मेरा प्यार है जो ये एक दफा नहीं
हजार बार करने को तैयार रहता है।❤️

 

मत लो मेरी चाहतों का इम्तिहान,
गर हार गया तो दर्द तुम्हें भी होगा।

 

अब मुझे तकलीफ़ नहीं होती ,
चाहे कोई भी छोड़कर जाए ,
क्योंकि , मैंने उन रिश्तों से धोखा खाया है ,
जिन पर मुझे नाज़ था ..।।।।

 

लाख दिये जला के देख लिये, मैंने अपनी गली में,💜
पर रोशनी तो तब होगी, जब वो आयेगे..!💜

 

दिलदार को जब किराएदार समझोगे तो…
तो वो नया कमरा ढूंढ लेगा तुम ना सही किसी
और के दिल मे जगह बना लेगा…

 

हमेशा के लिए अपने पास, रख लो ना मुझे…
कोई पूछे तो कह देना, किरायेदार है दिल का…

 

साँस भी लूँ तो उसकी ही महक आती है..
उसने ठुकराया है,,,,,&
मुझे इतने क़रीब आने के बाद..!!

 

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी,,
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता..।।

 

भुला दिया है सब अपनो ने इस तरह से,
जैसे की हम इस जहाँ में रहते ही नहीं !!

 

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ…
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

Sad Love English Shayari for Girlfriend

हमेशा के लिए अपने पास, रख लो ना मुझे…
कोई पूछे तो कह देना, किरायेदार है दिल का…

 

तुम में और हम में बस इतना सा फर्क है
कि तुम जिस चीज की चाह रखते हों
उसे पाकर खुश होते हो..☺️
और हम सिर्फ तुझे खुश होता देख कर।🥰

 

तेरी शान में क्या नज़्म कहूं अल्फ़ाज़ नहीं मिलते..
कुछ गुलाब ऐसे होते है जो साख पर नहीं खिलते…

 

इश्क़ और तबियत का कोई भरोसा नहीं यारों …
मिजाज़ से दोनों ही दगाबाज़ है !!

 

खत्म हुआ मेरी मोहब्बत का सिलसिला यू,
पहले उनसे मेरी जान -पहचान हुई,
फिर वो हमारी जान हुई,
अब वो हमीसे अनजान हुई।।

 

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

 

जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं,
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं।।
जो कहते है की हम सिर्फ आपके है,
पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते है।।

 

ज़िन्दगी भर के इम्तिहान के बाद,
तू नतीजे में किसी और का निकला!!

 

कुछ ज्यादा नही जानता मोहब्बत के बारे मे,
बस तुम्हे देख कर मेरी तलाश खत्म हो गई।

 

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!

Sad Love Hindi Shayari for Girlfriend

ज़िन्दगी ये चाहती है की ख़ुदकुशी कर लूँ ।
मैं इस इन्तेज़ार में हूँ की कोई हादसा हो जाए ।।

 

खून बन कर मुनासिब नहीं दिल बहे;
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे;
तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे;
सुख ये पाया कि हमने बहुत दुःख सहे।

 

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी,
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता।

 

हमें अपने इश्क के बारिश में भिगोके कहते हैं,
जाना बारिश में मत भीगना बीमार पड़ जाओगे।

 

क़ाश एक शायरी कभी तुम्हारी क़लम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो,,मुझ पर हो और बस मेरे लिए हो।

 

इंतजार उसका करना चाहिए
जिसकी आने की उम्मीद हो…
उसका इंतजार करके क्या फायदा जो
मज़बूरी न होते हुए भी तुम्हारे लिए आना ही ना चाहता हो।

 

कितने आँसू बहा दिए इन चार दिन की मोहब्बत में
काश सजदे में बहते तो गुनहगार न होते।।।

 

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!

 

तुमको मिल जायेंगे बेहतर मुझसे,
मुझको मिल जायँगे बेहतर तुमसे,
पर कभी – कभी लगता हे,
हम एक दूसरे को मिल जाते तो होता
बेहतर सबसे।

Sad Love Hindi Shayari for Girlfriend

मत करना कभी सच्चे दिल से मोहब्बत
यहाँ सिर्फ जिस्म की मोहब्बत तोली जाती है।।
बहुत फ़रेबी है यह दुनिया यहाँ जब मतलब होता है
तभी प्रेम की भाषा बोली जाती है ।।।।।

 

क्या ओकात है तेरी ए जिन्दगी …
चार दिन की मोहब्बत तुझे बरबाद कर देती है.

 

नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मै ,
मुहब्बत करोगी तो ,तुम्हारा ही हिस्सा हु मै।

 

अब टूट गया है दिल बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद उसको अब सवाल क्या करें..!!

 

तुमने समझा ही नही और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”.

 

कब्र में दफनाते ही सारे रिश्ते टूट जाते,
चंद दिनों में अपने अपनों को भूल जाते हैं,
कोई नहीं रोता उम्र भर किसी के लिए,
वक्त के साथ आंसू भी सूख जाते हैं।

 

बे-मौत मार डालेगीं ये होश-मंदियां,,!!
जीने की आरज़ू है तो धोखे भी खाइए,,!!

 

मंजिल ए मोहब्बत की राह चुनी है तो जनाब,
रास्ते में दुख-ए-दर्द तो सेहना ही होगा ना।

 

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।

 

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

Sad Love Hindi Shayari for Girlfriend

मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा..
चार दिन इश्क़-मोहब्बत और फिर अलविदा..!

 

मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है,
वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता।

 

टूटे कांच की तरह, चकना चुर हो गए,
चुभ ना जाए कहीं, इसलिए सबसे दूर हो गए।

 

मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके
तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।

 

कभी ये आरज़ू थी कि हर कोई जाने मुझे,
आज ये तलब़ है कि “गुमनाम” ही रहूँ मै।

 

तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबीयत मेरी
बताओ न तुम इश्क करती हो या ईलाज !

 

दुनिया में तेरे इश्क़ का चर्चा ना करेंगे,
मर जायेंगे लेकिन तुझे रुस्वा ना करेंगे,
गुस्ताख़ निगाहों से अगर तुमको गिला है,
हम दूर से भी अब तुम्हें देखा ना करेंगे।

 

कैसे बताऊँ कि मेरी ज़िंदगी मे तेरा क्या मोल है,
मेरे बुखार ए इश्क़ का एक तू ही पैरासिटामोल है।।

 

दुआओं मे मांगने से, मिल जाती गर कोई शय,
खुदा कसम हम तेरे सिवा, कुछ और न मांगते।