
Hindi Love Shayari for Boyfriend | बॉयफ्रेंड के लिए शायरी 2022
Hindi Love Shayari for Boyfriend | बॉयफ्रेंड के लिए शायरी 2021 | First Love Shayari For Girlfriend in Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी | Love Shayari in Hindi for Boyfriend | लव शायरी बॉयफ्रेंड के लिए.
Hindi Love Shayari for Boyfriend
तेरी तिरछी निगाहों में कयामत की खुमारी है..
कातिल अदाएं है तेरी लेकिन तबाही तो हमारी है___!!
फुर्सत नही उन्हें मिलने की कभी यादों में आते है
तो कभी ख्वाब में आते है
हमें सताने के उन्हें बेहिसाब बहाने आते है.
जिस दिन सोचते हैं हम पूरी बात करेंगे
झगड़ा भी कहता है हम भी आज ही करेंगे___!!
तुम बैठे हो,लेकिन जाते देख रहा हूँ,
मैं तन्हाई के दिन आते देख रहा हूं___!! ❤️
किनारे पर खड़ा हूँ बेशक,
मगर बखूबी जानता हूँ कौन कितना पानी मे हैं।।
❤💜चल मान लिया यार..
तेरे बिना मेरी_लाइफ_बड़ी बोरिंग है___!!
बस और दो कदम साथ चलने का वास्ता देकर,
वो मुझे कभी भी रुकने नहीं देता……!!
बात करता है
वो हंस-हंस कर, खुश रहने की
वास्ता देकर अपनी खुशी का, वो मुझे रोने नहीं देता.
बढाता है होंसला मेरा, की हर पल मेरे साथ है,
वास्ता देकर अपने साथ का,
वो कभी मुझे अकेला होने नहीं देता
जाने क्यों,
वो मेरी उम्मीद की डोर टूटने नहीं देता,
मशगूल था कल सारा शहर रावण जलाने में..!!
मैंने वीराने में जाकर उसके ख़त जला डाले..!!
ऐब है कुछ तो आईनों में ही…
वरना सूरत तो तेरी और भी अच्छी है___!!
तुम कहती हो ना खुश रहा करो,
तो फिर सुन लो मेरे पास रहा करो…!!
अब जो आंखों से भी ओझल हो गए
उन्हें दिल से रुख़सत भी करना जरूरी है।
लोग सिर्फ आते और चले जाते है
रुक जाने की कला किसी शख्स में नही !!
उसके लब और उसकी वफ़ा की कसम
हाय क्या झूटी कसम थी खु़दा की कसम…
मेरी चाहत की बहुत लंबी सजा दो मुझको
कुर्ब तन्हाई में जीने की दुआ दो मुझको 🖤
करतीं तो तुम ज़ुल्म हो मगर कमाल करती हो
ये जो निगाहों से तुम सीधा वार करतीं हो
हर एक रात को महताब देखने के लिए
मैं जागती हूँ तिरा ख़्वाब देखने के लिए…!!
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
पूछा किसी ने की याद आती हैं उसकी
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ.
तेरी_नज़र चाहे जितनी चुरा ले तू …
तेरी ख़ामोशी बताती है तुझे इश्क़ है हमसे …
तेरे बगैर किसी और को देखा नही मैंने,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेका नहीं मैंने…!!
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा
तेरा वा’दा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा…
तुम्हारी पलकों में रहने दो रात भर के लिये
मैं तो एक ख्वाब हूँ, सुबह होते ही चली जाऊँगी.
वो कहता है की बता तेरा दर्द कैसे समझू….
मैंने कहा की इश्क़ कर और कर के हार जा….!!
आपने इश्क़ सिर्फ सुना है ,देखा है, पढ़ा है,,,,,
हमने इश्क़ किया है, जिया है ,सहा है ,हारा है…..
कौन करता है मेरे दिल की उदासी का इलाज
लोग आते हैं फ़क़त मुझ को दिलासे देने.
मरम्मत में बहुत ख़र्चा था साहब
मैं अपने ख़्वाब जर्जर ही छोड़ आया___!!
तेरी खामोशियां अब टकराती है
दिल के कोने कोने से___!!
जिंदगी में बस प्यार सच्चा होना चाहिए..
पैसे का क्या है वो तो मिलकर चोरी कर लेंगे..
बहुत जरूरी नहीं हूं मैं लेकिन
मेरे बगैर कुछ कमी जरूर रहेगी___!!
कुछ इसलिए भी सावन से रंजिश है मेरी
ये दिल में याद की बेले उगाने लगता हैं___!!
भीगा है हर इंसान यहां
कोई दुःख से कोई सुख से तो कोई उम्मीद से_!!
इश्क़ की अंतिम हद होती है ज़लील होना !
मेने वहां तक साथ निभाया है मेरी महोब्बत का.!!
क्यों सताते हो हमें बेगानों की तरह
कभी तो चाहो चाहने वालों की तरह___!!
किसी ने एक सवाल पूछ कर रुला दिया
तुम दोनो यार कबसे बात नहीं करते 🖤🤍
प्यार में बोलना जरूरी नहीं होता…
समझना और सहना जरूरी होता है_!!
कांच की तरह होता है यकीन, !!!
गलत जगह रखोगे तो टूट ही जायेगा___!!