
Hindi Dhoka Status in Hindi | धोखा स्टेटस और शायरी 2022
Hindi Dhoka Status in Hindi | धोखा स्टेटस और शायरी इन हिंदी | Two line Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में | Two line Dhokha Shayari in Hindi | हिंदी शायरी दो लाइन का बेहतरीन संगम.
Hindi Dhoka Status in Hindi
❝सोचा ना था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोङ जाएगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था की मैं हू ना।❜❜
❝औक़ात नही थी जमाने में जो मेरी कीमत लगा सके,
कबख़्त इश्क में क्या गिरे, मुफ़्त में नीलाम हो गए।❜❜
❝क्यो गुमसुम हो राज ऐ दिल तो खोला करो,
हाल ऐ दिल ना सही पर कुछ तो बोला करो।❜❜
❝यूँ ही भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है।❜❜
❝मेरे दिल को अक्सर छू लेते है ख़ामोश चेहरे,
हंसते हुए चेहरों में मुझे फरेब नज़र आता हैं।❜❜
❝वो मुझसे बिछड़ कर खुश है तो उसे खुश रहने दे…ऐ खुदा,
मुझसे मिल कर उसका उदास होना मुझे अच्छा नहीं लगता।❜❜
❝ना खोल मेरे मकान के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझने बढ़ा देते है।❜❜
❝दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को,
बस जिद ये है कि बात की शुरुआत तुम करो।❜❜
❝दिन में ना जाने कितनी बार होता है ऐसा,
तेरा याद आना और मेरा उदास हो जाना।❜❜
❝ना डरा मुझे ऐ वक़्त नाकाम होगी तेरी हर कोशिशे,
ज़िन्दगी के मैदान में खड़ा हूँ दुआओं का लश्कर लेकर।❜❜
❝दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखतें हैं,
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते है।❜❜
Two line Shayari Hindi Mein
❝बन गए हो तुम वो ख़्याल यकिनन,
जिसे चाहकर भी भुलाया नहीं जाता।❜❜
❝लाजमी नही है की हर किसी को मौत ही छूकर निकले,
किसी किसी को छूकर जिंदगी भी निकल जाती है।❜❜
❝दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं।❜❜
❝बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना।❜❜
❝उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम..
न जाने कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है,
एक तेरे बात न करने से।❜❜
❝थोड़ी थोड़ी ही सही मगर बातें तो किया करो,
चुप रहते हो तो भूल जाने का एहसास होता है।❜❜
❝कोई चेहरे का दीवाना किसी को तन की तलब,
अदाएं पीछा करवाती हैं साहब यहाँ मोहब्बत कौन करता है।❜❜
❝इश्क़वालों में बड़प्पन ज़रूरी है यारो,
छोटे दिल में महबूब बसाये नहीं जाते।❜❜
❝कभी उम्मीदें उधड़ जाएँ तो मेरे पास ले आना,
मैं हौसलों का दर्जी हूँ, रफ़ू मुफ़्त में कर दूँगा।❜❜
❝वो अदाएं ही क्या जो दिल को न हिला दे,
और वो प्यार ही क्या जो आँसू न गिरा दे।❜❜
Two line Shayari Hindi Me
❝कितना अलग है उनकी फितरत में अंदाज़- ए- मोहब्बत,
रोज एक ज़ख्म दे के कहते है अपना ख़याल रखना।❜❜
❝ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने।❜❜
❝दुख के दस्तावेज़ हो या सुख की वसीयत,
ध्यान से देखोगे तो नीचे मिलेंगे ख़ुद के ही दस्तखत।❜❜
❝खास हैं वो लोग इस दुनिया में,
जो वक्त आने पर वक्त दिया करते है।❜❜
❝जिस उम्र में हमारे दाँत टूटे थे,
आज-कल के बच्चों के उस उम्र में दिल टूट जाते हैं।❜❜
❝ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को,
बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं।❜❜
❝किसी की आँखों का ख्वाब बन रहे हैं,
शुक्र है खुदा हम भी नायाब बन रहे हैं।❜❜
❝लफ्जों से इतना आशिकाना ठीक नहीं है ज़नाब,
किसी के दिल के पार हुए तो इल्जाम क़त्ल का लगेगा।❜❜
❝तुम याद ना करो, तो भी अच्छे लगते हो,
खुदा जाने अगर याद करते तो क्या होता।❜❜
Two line Shayari in Hindi
❝बहुत जुदा है औरोँ से मेरे दर्द की कहानीँ,
जख्म का कोई निशाँ नहीँ और दर्द की कोई इँतहा नहीँ।❜❜
❝चलो शाम का दस्तूर पूरा किया जाए,
उनकी यादों का वक़्त है,
एक बार फिर उनको याद किया जाए।❜❜
❝बड़ी ज़ालिम होती है ये एकतरफा मुहब्बत,
वो याद तो आते हैं पर याद नहीं करते।❜❜
❝दिल के टुकड़े मजबूर करते है कलम चलाने को वरना,
हक़ीक़त में कोई भी खुद का दर्द लिखकर खुश नही होता।❜❜
❝मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरन मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना.।❜❜
❝मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❜❜
❝जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।❜❜
❝अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।❜❜
❝रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो।❜❜
❝मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।❜❜
Two line Shayari in Hindi
❝ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।❜❜
❝उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर ना उठाना दोस्तों,
जिसको शक़ हो वो मेरा साथ निभाकर देखे।❜❜
❝तेरी जगह आज भी कोई नही ले सकता,
पता नही वजह तेरी खूबी है य मेरी कमी।❜❜
❝तुम आओ तो थोड़ी छांव लेते आना,
जिंदगी की उलझनों में झुलस रहा है मेरा वजूद।❜❜
❝जब दो टूटे हुए दिल मिलते है ना,
तब मोह्ब्बत मैं धोखा नहीं होता।❜❜
❝है इश्क एक गुनाह तो ये गुनाह कर लिया,
तेरे दर्द से इस दिल को तबाह कर लिया।❜❜
❝फितूर होता है हर उम्र में जुदा जुदा,
खिलौनें, माशूका, रुतबा और फिर ख़ुदा।❜❜
❝देखा जो इश्क़ आँखों में तो कहने लगा हकीम,
अफ़सोस की तुम अब इलाज के काबिल ही नहीं रहे।❜❜
❝हर शख्स दूसरों को अखबार समझता है,
अपने मतलब की खबर काट लेता हैं।❜❜
❝क्या बात है बड़े चुप बैठे हो क्या हुआ,
कोई बात दिल पे लगी है या कहीं दिल लगा बैठे हो।❜❜
Two line Shayari in Hindi
❝थोड़ी सी नाराजगी भी लाजिमी थी इश्क में,
उसने बात नहीं की तो हमने भी छोड़ दी।❜❜
❝कुछ लोग ऐसे भी है मेरी जिंदगी में,
जो बस मेरे सामने ही मेरे हैं।❜❜
❝खामोशियों से मिल रहे, खामोशियों के जवाब,
अब कैसे कहूँ कि उनसे मेरी बात नहीं होती।❜❜
❝लाजिमी नहीं के तुझे आँखों से ही देखूँ,
तुझे सोचना भी किसी दीदार से कम नहीं।❜❜
❝वक्त इशारा देता रहा हम इत्तेफाक़ समझते रहे,
बस यु ही धोखे खाते रहे और इस्तेमाल होते रहे।❜❜
❝अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो,
की जो तुम्हे खोएगा वो हमेशा रोएगा।❜❜
❝मेरा असली दर्द तो सिर्फ मेरा खुदा जानता है,
तुमने तो सिर्फ मेरी नकली मुस्कान देखी है।❜❜
❝फिज़ा में फैल चली मेरी बात की खुशबू,
अभी तो मैंने हवाओं से कुछ कहा भी नहीं।❜❜
❝रंजिशे हैं अगर दिल में कोई तो खुलकर गिला करो,
मेरी फितरत ऐसी है कि मैं फिर भी हँस कर मिलूंगा।❜❜
❝जिंदगी छोटी नही होती है जनाब,
लोग जीना ही देरी से शुरु करते है।❜❜
Two line Shayari in Hindi
❝आज बुरा है तो क्या हुआ कल अच्छा भी तो आएगा,
यह वक्त है जनाब रुक थोड़ी जाएगा।❜❜
❝हम ने रोती हुई आँखों को हसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।❜❜
❝मैं निकला सुख की तलाश में रस्ते में खड़े दुखो ने कहा,
हमें साथ लिए बिना सुखों का पता नहीं मिलता जनाब।❜❜
❝सब को इकट्ठा रखने की ताकत प्रेम में है,
और सब को अलग करने की ताकत भ्रम में है।❜❜
❝मेरे दर्द भी औरो के काम आते है,
मैं जो रो दूँ तो लोग मुस्कुराते है।❜❜
❝तलब उठती है बार बार तुमसे बात करने की,
ना जाने देखते देखते कब तुम लत बन गये।❜❜
❝बहुत जुदा है औरोँ से मेरे दर्द की कहानीँ,
जख्म का कोई निशाँ नहीँ और दर्द की कोई इँतहा नहीँ।❜❜