Heart Touching SMS in Hindi | दिल को छू जाने वाली शायरी

Heart Touching SMS in Hindi | हार्ट टचिंग मैसेज इन हिंदी | Heart Touching Lines Hindi | हार्ट टचिंग SMS इन हिंदी | Heart Touching 2 Lines in Hindi | दिल को छू जाने वाली शायरी.

Heart Touching SMS in Hindi

अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का..

 

जागना भी मंजूर है…मुझे तेरी यादों  मे…रात भर…
जितना तेरे एहसासों मे…शुकून हैं..उतना उस नींद मे कहाँ…

 

आप से जब से हमारी यारी हो गई,
दुनिया और भी हमारी प्यारी हो गई,

 

ज़रा एक बात सुनो वैसे तो तुम मेरी पहली पसन्द हो,
लेकिन मैंने चाहा है तुम्हे आखरी मोहब्बत की तरह।

 

चहरे से हसीन लोग तो बहुत मिल जाते हैं,
लेकिन जो दिल से हसीन हो वो किसम्मत से ही मिलता है।

 

सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले,
लेकिन याद करने को एक चहरा ज़रूर मिल जाता है।

 

हमारी कमियों को भुला कर जो हमे दिल से निभा ले,
वो जिंदगी में कभी हाथ नही छोड़ता है।

 

बहुत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल,
जो सच्ची मोहब्बत निभाने बाला हो।

 

मेरी रूह को छू लेने के लिए तेरे बस इतने ही लब्ज काफी हैं…!!
कह दो बस इतना सा ही कि तेरे साथ जीना अभी बाकि है.

 

सबने कहा मोहब्बत खेल है लकीरो का,
हमने कहा यही तो आज़माना है।

 

Heart Touching SMS in Hindi

जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।

 

तेरी यादें तेरी बातें . . . बस तेरे ही फसाने है . .
हां हम कुबूल करते है । हम तेरे ही दीवाने।

 

ये मत पूछ कि मैं तुमसे कितना प्यार | करता हूँ ?
बस इतना जान लो कि सिर्फ तुमसे करता हूँ
और बेपनाह करता हूँ।

 

सच्ची मोहब्बत में महंगे गिफ्ट्स की नहीं इज्जत,
प्यार और अहसास की जरूरत होती है !!

 

दिल में बस तुम रहते हो और कोई पास कैसे होगा,
याद बस तुम्हारी आती है, और कोई खास कैसे होगा

 

देखो न आँखें भरकर किसी के तरफ कभी,
तुमको खबर नहीं जो तुम्हारी नजर में हैं।

 

क्या पता क्या खूबी है उनमे और क्या कमी है हम में
वो हमे अपना नही सकते और हम उन्हे भुला नही सकते !!

 

मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी,
खँजर से भी तेज़ लगती हैं आँखें जनाब की।

 

मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता।

 

मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले,पाना है तुझे खोने से पहले,
और जीना है तेरे साथ मारने से पहले !!

 

Heart Touching sms Gf in Hindi

ना हीरों  की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ..
वो एक भोली सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!

 

मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब,
वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये।

 

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,अगर बयां कर दिया तो…
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी !!

 

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है ….
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !!

 

ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल 💔 का तुझसे..
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही..

 

बात इतनी सी थी कि तुम 💏 अच्छे लगते थे ,
अब बात इतनी बढ़ गयी है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता।

 

मोहब्बत 💖 का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।

 

मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी,
आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं।

 

जिंदगी की राहों में मुस्कराते  रहो हमेशा, क्योंकि
उदास दिलों 💘 को हमदर्द  तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं.

 

बस यहीं मोहब्बत अधूरी रह गई मेरी
मुझे उसकी फ़िक्र रही और उसे दुनिया की।

 

Love msg for gf in Hindi

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत 💘 ही हुई है।

 

अब तक मेरी यादों से मिटाए नहीं मिटता,
भीगी हुई इक शाम का मंज़र तेरी आँखें।

 

क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.

 

तेरी मेरी बनती भी नहीं,
तेरे सिवा किसी और से जमती भी नहीं।

 

खोये है इस कदर तुझ में कि कोई हमें ढूँढ़ ना पाए।।
आँखों से पी ली है तेरी,कि दुनिया ही नज़र ना आए।।

 

मोहब्बत में शक और गुस्सा वही लोग करते हैं,
जो आपको खोने से डरते हैं।

 

अगर दिल ♥️ में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।

 

जिसे भी देखा रोते हुए पाया मैंने,
मुझे तो ये मोहब्बत, किसी फ़कीर की बद्दुआ लगती है।

 

अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।

 

जो आपके लिए रोता हो ना, उसे कभी मत छोड़ना,
क्यूंकि नसीब वालों को ही ऐसे चाहने वाले मिलते हैं।

 

Love msg for gf in Hindi

सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान तो होना चाहिए,
जो हमे सच्चे दिल ♥️ से प्यार और केयर करता हो।

 

तौबा वो सुर्ख लब वो आंखें वो गज़ब का काजल
तू ही बता ये दिल मरता नही तो क्या करता.

 

निगाहे-लुत्फ से इक बार मुझको देख लेते है,
मुझे बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है।

 

जिसको भी देखा रोते हुए पाया मैंने,
मुझे तो ये मोहब्बत किसी फ़कीर की बददुया लगती है।

 

गीली लकड़ी सा इश्क़ तुमने सुलगाया है,
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है।

 

बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर।

 

और क्या लिखूँ अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों,
वो लोग ही बिछड़ गए जो ज़िन्दगी हुआ करते थे।

 

ना पीछे मुड़ के देखो ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना।

Scroll to Top