
Heart Touching Shayari of a Love | दिल की बात शायरी के साथ
दोस्तों, लड़कियों का दिल जीतना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए बहुत कुछ देखना पड़ता है, माहौल बनाना पड़ता है और फिर कही जा कर आप लड़की के दिल में कुछ फीलिंग्स पैदा कर सकते हो।
इसीलिए हम आपके लिए लाये है- Heart Touching Shayari of a Love, दिल की बात शायरी के साथ.
Heart Touching Shayari of a Love
यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदमबढ़ा के देख ले !
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन ?
पलकों को जब-जब आपने झुकाया है,
बस एक ही ख्याल दिल में आया है,
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है,
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है।
मेरी मेहबूब बहुत शर्मीली है,
मेरे दिल में हर पल उसकी तस्वीर है,
हर जगह, हर पल सूरत नजर आने लगी है
मोहबत अब तो ओर भी गहरी होने लगी है !
नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ,
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ,
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी,
इश्क के सफर में थाम ले तू हाथ मेरा,
मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ…
Heart Touching Shayari of a Love
अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं,
पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू.
अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो,
तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू.
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे..
तुझे पलकों पे बिठा के रखू मैं,
करके हद से जादा प्यार सीने से लगा के रखू मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हे दिल में
छुप के अपनी जान बना के रखू मैं.
टकराने लगे तेरे होंठ मेरे होंटो से जब,
तेरे प्यार के शोले मेरे जिस्म में सुलगने लगे,
मुकम्मल जहां पा लिया सनम तेरे प्यार में आज,
तेरी चाहत के करार-ए-इश्क़ में हम पिघलने लगे !
Heart Touching Shayari of a Love
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई लव यू’ लिखा है..
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो…
तुम्हारे मुस्कुराने पे मैं हर दर्द भूल जाता हूँ.
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उनको पी जाता हूँ.
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में इसे देखता हु
तो मैं अपना चेहरा भूल जाता हूँ !
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो !!
तुम्हारे मुस्कुराने पे मैं हर दर्द भूल जाता हूँ.
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उनको पी जाता हूँ.
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में इसे देखता हु
तो मैं अपना चेहरा भूल जाता हूँ !
Heart Touching Shayari of a Love
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी,
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला
जाती हैं.
मेरी मेहबूब बहुत शर्मीली है,
मेरे दिल में हर पल उसकी तस्वीर है,
हर जगह, हर पल सूरत नजर आने लगी है
मोहबत अब तो ओर भी गहरी होने लगी है !