Heart Touching Sad Quotes in Hindi | Sad Love Quotes in Hindi | Love Quotes in Hindi for Girlfriend | Heart Touching Love Quotes in Hindi.
Heart Touching Sad Quotes in Hindi
चलिए बहुत वक़्त हुआ…
आइए दुबारा आप ही से इश्क़ करके देखते हैं…!!
ये शाम हँसकर बीते ये… उसे मंजूर नहीं शायद…
यही वजह है कि उसकी… याद चली आती है हर रोज़ रुला जानें…!!
जिसकी ना सुनकर वो उस दिन रोनें लगा था…
आज पता चला वो उसकी लिस्ट का तीसरा इश्क़ था…!!
बस ख़याल आया ख़ाब में और मैं हँसनें लग पड़ा हक़ीक़त में…
अगर ये इश्क़ है… तो सुनों… तुमसे इश्क़ है मुझे…!!
अफ़सोफ… की क़सम खानीं पड़ी उन्हें…
वो तो गर मज़ाक में भी मुझे मुर्दा कहदें… मैं वहीँ मर जाऊँ…!!
बड़ी दोस्तियाँ देखी हैं मैनें…
यक़ीन मानिए… दिखावे वाली एक भी नहीं चली ज्यादा दिन…!!
सुना है मांगनें से मौत भी मिल जाती है जहाँ में…
पर… देखते हैं क्या ख़ुदा जिंदगी भी मांगनें पर देता है…!!
Sad Love Quotes in Hindi
एक उम्र होती है… घाव सहनें की…
ऐ जिंदगी इम्तेहान तो हमेशा अपनीं कक्षाओं का ही होते देखा था…!!
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही…
हो कहीं भी आग… लेकिन आग जलनी चाहिए…!!
वो जलते तो हैं… हमें किसी औऱ से बात करता देखकर…
उम्मीद है… कि वो बेइंतेहा मोहब्बत करते होंगे हमसे….!!
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ…
आ फिर से… मुझे छोड़ के जाने के लिए आ…!!
शाम भी थी धुआं धुआं हुस्न भी था उदास उदास…
दिल को कई कहानियां याद सी आ के रह गईं…!!
इतनीं जल्दबाज़ी न कीजिए उसे सब राज़ बतानें की,
बहोत अच्छी दोस्तियाँ भी धोखे की वज़ह से टूट जाते देखी हैं समय नें…!!
ज़ख्मों का हिसाब होगा तो ज़रुर…
सुना है ख़ुदा की अदालत में…
झूठी गवाही औऱ फर्जी सुबूत काम नहीं आते…!!
बात कड़वी हो तो ज़रूरी नहीं की सही ही हो…
चिल्ला कर कह देनें से झूठ… सच नहीं बन जाता…!!
जाम उतार लाओ… आज पीना है हमें…
कोई ख़ास ग़म तो नहीं है फिर भी… पीनें में हर्ज़ ही क्या भला…!!
बहुत सारे दोस्त होनें ज़रूरी नहीं…
बस कुछ बेहतरीन लोग होंने ज़रूरी हैं… सफ़र में साथ चलनें के लिए…!!
शराब इतनीं भी बुरी तो नहीं…
पर यकीन है की… उनकी भी लत… शराब से कम जानलेवा नहीं…!!
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!
मेरे वज़ूद का एक ख़ास किस्सा है पुराना…
मैं जहाँ भी रहा… अनगिनत… मुझसे जलते रहे हैं…!!
Sad Love Quotes in Hindi
एक उम्र होती है… घाव सहनें की…
ऐ जिंदगी इम्तेहान तो हमेशा अपनीं कक्षाओं का ही होते देखा था…!!
वो रूठे हैं सुबह से… रूठे होंगे…
हम तो फ़िर भी उन्हें यूँ ही परेशान करते रहेंगे…!!
क़सम की कोई कीमत नहीं बाजार-ए-इश्क़ में…
हमनें कलेजा उन्हें तोहफ़े में दिया… औऱ उन्होंने ठोकर
मार दिया बिना देखे…!!
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !!
ऐसा नहीं… कि पहले क़भी कोई अपना नहीं लगा…
पर ऐसा है… कि आप जैसा कोई दूसरा कायनात में है ही नहीं…!!
अजूबे सी शख़्सियत है उनकी…
हर बार मिलनें के बाद… जी नहीं भरता…!!
बग़ैर उनके दीदार… हमारी रात सुकून से कटती नहीं…
इत्तेफ़ाक़ देखिए… हाल-ए-दिल उनका भी कुछ यही समझ आता है…!!
शराब… पीनें का कोई इरादा था तो नहीं…
पर उनके लरज़ते होठों को… मैं इनकार कर नहीं पाया…!!
अदाओं से मार देना… कोई उनसे सीखे…
पर सुकून है… कि वो घायलों से हमदर्दी रखते हैं…!!
परेशान मत होईए जिंदगी की दौड़ में…
खुदखुशी करनें वालों को… कोई बहादुर नहीं कहता…!!
नख़रे करना आदत है उनकी…
उनसे बताया तो नहीं है… पर ये आदत उनकी… पसंद है हमें…!!
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !!
बड़ी बड़ी बातें करना आसान है…
ख़ुद मानकर उन्हें… निखर जाना… मुश्किल है बहोत…!!
नाज़ुक नहीं थे हम फ़िर भी…
इत्तेफ़ाक़ देखिए… उनका रोना हमसे सम्भल नहीं पाया…!!
नहीं चाहता वो… ना सही…
ख़ुदा नें दुनियाँ में कुछ औऱ बनाया होगा मेरे लिए…!!
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।🙂🙂
क्या कसूर था हमारा जो बात करना छोड़ दिया…
चाहत रास नही आई या गरीबी अच्छी नही लगी…
मैंने परखा है अपनी बदकिस्मती को,
मैं जिसे अपना कह दू वो मेरा नही रहता फिर…❤️💔
दीदार न सही याद ही कर लिया कर…!!
हमनें कब कहा हमें हिचकियों से परहेज है…????
जिसकी ना सुनकर वो उस दिन रोनें लगा था…
आज पता चला वो उसकी लिस्ट का तीसरा इश्क़ था…!!
हम जो निकले घर से मयख़ाने की ओर…
सारा मोहल्ला ही जैसे… दोस्ती को आ गया…!!
वो जलते तो हैं… हमें किसी औऱ से बात करता देखकर…
उम्मीद है… कि वो बेइंतेहा मोहब्बत करते होंगे हमसे….!!
मंजूर है हमें… उनका नज़रअंदाज़ भी करना…
बस वो दिखते रहें शहर में… हम जिंदा रहेंगे…!!
अपनीं अच्छाइयों का क्या गुणगान किया जाए…
सुना है शहर भर में वही… हमारी तारीफ़ करते फ़िरते हैं…!!
इत्मिनान से हक़ जमा लो मुझ पर…
हमें यहीं नहीं रहना… ख़ुदा के घर भी जाना है…!!
मेरे एक ख़याल में वो मेरे हो चुके हैं…
वही एक ख़याल… मैं हर लम्हा जीना चाहता हूँ बस…!!
हर रोज वो मुझसे बेहतर की उम्मीद करता है…
मैं शायद… ऐसे ही एक साथी की तलाश में था अबतक…
सुनाया जाए वो एक एक किस्सा मेरे ज़ख़्मों का…
मैं इस बार… अदालत से इंसाफ लिए बग़ैर… लौटूँगा नहीं…!!
आसान मौत चाहिए तो औरों की बात सुनिए…
गर लाज़वाब जिंदगी चाहिए… तो अपनें मन की करिए…!!
चलिए बहुत वक़्त हुआ…
आइए दुबारा आप ही से इश्क़ करके देखते हैं…!!
ये शाम हँसकर बीते ये… उसे मंजूर नहीं शायद…
यही वजह है कि उसकी… याद चली आती है हर रोज़ रुला जानें…!!