
Heart Broken Sad Shayari in Hindi | दिल टूटने की शायरी हिंदी में
Heart Broken Sad Shayari in Hindi | दिल टूटने की शायरी हिंदी में | Broken Heart Shayari in English | प्यार मे टूटे हुए दिल की शायरी | True Love Broken Heart Shayari | | दिल टूटने वाली शायरी | Tute Hue Dil Ki Shayari | टूटा हुआ दिल शायरी.
Heart Broken Sad Shayari in Hindi
खुशनुमा हुआ मौसम आज फिर तुम मे खो जाती हूँ..
तेरे ख्यालो में खो कर फिर से दरख्त सी हो जाती हूँ…
तलबगार बन आखं – मिचौली खेल रहे सुध गवाती हूँ…
कि मेरी आहें हो जाती बेकल जब बाहों में आती हूँ…
बिछड़ के तुम से ज़िन्दगी सजा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से खफा लगती है,
तड़प उठते हैं दर्द के मारे; ज़ख्मों को,
मेरे जब तेरे दीदार की हवा लगती है।।
हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है ।
हम अब तन्हा नहीं चलती। दवा भी साथ चलती है ।
ओर अभी जिंदा है मां मेरी I मुझे कुछ भी नहीं होगा ।
मैं घर से जब निकलती हूं दुआ भी साथ चलती है ।
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।
बना कर ख़ूने जिगर को स्याही अपने
रोज खत तुमको लिखता रहा।
तू था किसी और कि तलास में
जाने क्यों दर दर भटकता रहा।।
काया ऐसी दिन रात तेरा अश्क निहारती जाती हूँ…
हर पहर रहे तकती रहती हूँ ख्यालो में खो जाती हूँ…
सुनो उल्फत में अब इतना तड़पना लाजमी है..
कि तुम आते नहीं तो यादों को लपेटकर सो जाती हूँ..
Heart Broken Sad Shayari in Hindi
खबर है मुझको तू भी तड़पता होगा
मुझसे बिछड़ने के बाद।
कैसे भला मिटा पायेगा अपने दिल से
मेरे दिल की याद।।
माना कि मेरी हर हसरत पूरी नही होगी
चाह कर भी मेरी बातें पूरी नही होंगी।
लेकिन इतना ख्याल रखना ऐ राज
तुम बिन ये जिंदगी जरूरी नहीं होंगी।।
जिगरी यार यदि मिलेगा वर्षों बाद किसी मोड़ पर
बिन सोचे भर लेगा अपनी बाहों में मुस्कुरा कर
यदि मिल जाय प्यार भी उसी राह पर ,
चला जायेगा मुंह मोड़ कर.
दुख ऐसा चाहिये कि मुसलसल रहे मुझे
और उसके साथ साथ अनोखा भी चाहिये।
एक जख्म मुझको चाहिये मेरे मिजाज का
यानि हरा भी चाहिये गहरा भी चाहिये।।
तू किसी और को देखे तो जलता ये दिल है,
कैसे रोकू तुमको बड़ी मुश्किल है,
अब तो मेरी जिंदगी की तू ही हर तहरीर है,
अब तो तू ही मेरा साहील है।।
Heart Broken Sad Shayari in Hindi
जब भी करीब आता हूँ बताने के किये,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिये,
महफ़िलों की शान न समझना मुझे, मैं तो
अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये।।
इल्जाम का हकदार वो हमे बना जाते है,
हर खता कि सजा वो हमे सुना जाते है,
हम हरबार खामोश रह जाते है, क्योकी
वो अपना होने का हक जता जाते है।।
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।।
दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,
हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,
यूँ इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,
हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।
जज्बात अपने शायरी में छुपाते हो….
आँखों में नमी रख होंठो से मुस्कुराते हो..
कही जमाने की नज़र न लग जाए, इस..
मुस्कुराहट को शायद इस लिए इसे मास्क से छुपाते हो..
हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही, इसलिए
शायद ये जिंदगी उदास रहती है।।
जब जब मेरी पास तेरे मौजूदगी होगी,
थोड़ी ही सही मगर संजीदगी होगी,
हाथ बढ़ाकर भी जब तू रुक जाएगा,
तब पूरी हसरते दीवानगी होंगी।।
दिल ने कहा था कि मोहब्बत न करना,
फिर भी किसी से दिल लगा बैठे,
जिस प्यार को समझते थे जन्नत सा,
उसी जन्नत में अपना घर जला बैठे।।
Tute Hue Dil Ki Shayari in Hindi
क्या खूब तुमने वफ़ा का सौदा किया,
जीते जी मेरी जान ही छीन लिया,
बहुत सारे सपने दिखाए मोहब्बत के,
अब आंखों से निदे ही छीन लिया ।।
सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम,
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से,
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे…
बेवफ़ा कह कर पुकारू मैं,
इतने कमजोर अल्फ़ाज नही है मेरे,
तेरी तरह बिखर जाने दू,
इतने कमजोर जज्बात नही है मेरे।।
Heart Broken Sad Shayari in English
Iljaam Ka Hakadaar Vo Hame Bana Jaate Hai,
Har Hhata Ki Saja Vo Hame Suna Jaate Hai,
Ham Har Baar Khaamosh Rah Jaate Hai,
Kyoki , Vo Apana Hone Ka Hak Jata Jaate Hai..
Wafa Ka Dariya Kabhi Rukta Nahi
Ishq Me Aashiq Kabhi Jhukta Nahi
Sirf Teri Khuisyo Ke Khatir Chup Hu
Mohabbat Ke Kisi Kuch Samajhta Nah
Dil Ne Kaha Tha Ki Mohabbat Na Karana,
Phir Bhi Kisi Se Dil Laga Baithe,
Jis Pyaar Ko Samajhate The Jannat Sa,
Usee Jannat Mein Apana Ghar Jala Baithe..
Har koi Keh Deta Hain Badi Aasani Se
Par Na Jaane Kyu Nibha Nahi Paate Log
Har Pal Vada Karte Hain Sath Rehne Ka
Par Na Jaane Kyu Bhul Jaate Hain Log.
Ye Pyar Ke Riste
Pata Nahi Kaise Nibhate Hain Log
Sabhi Sath Jine Ke Baat Karte hain
Yaha To Bich Raho Me Chod Jate Hain Log.
Doob Gaya Tha Main Tusme
Shayad Ab Tujh Bin Na Ji Paunga
Jada Doob Gaya Tha
Shayad Isliye Bahut Pachtaunga.