Good Night Shayari

Good Night Shayari for Love | गुड नाईट शायरी इन हिंदी

Good Night Shayari Hindi | 2 line Good Night Shayari | गुड नाईट लव शायरी | Good Night Shayari for Gf | रोमांटिक गुड नाईट शायरी | Good Night Shayari for Love in Hindi | गुड नाईट जी शायरी 2022.

Good Night Shayari For Love in Hindi

आप सबको हमारी और से दिल से नमस्कार है,
ये हमारी तरफ से लेट नाईट मेसेज सेवा है,
इस सेवा में हम सोयी हुई आत्माओ को मेसेज करके जगाते हैं,
और उनके जागने के बाद खुद सो जाते हैं…
😊 शुभरात्री 😊

 

इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
😊 शुभरात्री 😊

 

रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.
😊 शुभरात्री 😊

Good Night Shayari For Love Hindi

सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
😊 Good Night 😊

 

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना!!!!

शुभरात्रि दोस्तों !!

 

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं |
😊 शुभरात्री 😊

 

ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी.
😊 शुभरात्री 😊

Good Night Shayari for GF

देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.

 

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
GOOD NIGHT

 

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो।
😊 शुभ रात्रि 😊

 

कितने दिनों बाद हुई आज बरसात है;
याद दिलाती ये आपकी हर बात है;
हमारी आँखों से चाहे उड़ गयी नींद है;
लेकिन आप हसीं सपने देखो, हमारी दुआ है।
😊 शुभ रात्रि 😊

 

कैसा होता अगर कभी रात न होती;
फिर सपनों में उनसे मुलाकात न होती;
वो वादा करते हमसे मिलने का सपनो में;
न मिलते हम न आँखें चार होती।
शुभ रात्रि।

Good Night Shayari in Hindi

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रोशनी अय चाँद,
मेरा दोस्त अब सोने जा रहा है।
😊 शुभ रात्रि 😊

 

चाँद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा ‘ड्रीम’ आपकी आँखों के नाम!
शुभ रात्रि! Good Night

 

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!
शुभ रात्रि!

 

कितनी जल्दी ये शाम आ गई;
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई;
हम तो बैठे थे सितारों की महफ़िल में;
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
😊 शुभ रात्रि 😊