Dard Bhari Shayari in Hindi | प्यार में दर्द भरी शायरी | Dard Bhari Shayari in Hindi for Gf | दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई | Dard Bhari Shayari in Hindi For Boy | सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में
Dard Bhari Shayari in Hindi
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है..
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है,
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है,
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद,
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है।
क्यों कोई चाह कर महोब्बत निभा नहींपाता,
क्यों कोई चाह कर रिश्ता बना नहीं पाता,
क्यों लेती है जिंदगी ऐसी करवट,
कि कोई चाह कर भी प्यार जता नहीं पाता।
वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है
वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है
किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से
यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है।
मेरे जीने मरने में, तुम्हारा नाम आएगा
मैं सांस रोक लू फिर भी, यही इलज़ाम आएगा
हर एक धड़कन में जब तुम हो, तो फिर अपराध क्या मेरा
अगर राधा पुकारेंगी, तो घनश्याम आएगा।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
कोई पत्थर की मूरत है, किसी पत्थर में मूरत है,
लो हमने देख ली दुनिया, जो इतनी खुबसूरत है,
जमाना अपनी समझे पर, मुझे अपनी खबर यह है,
तुझे मेरी जरुरत है, मुझे तेरी जरुरत है।
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है,
कभी कबीरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते है, मेरी आँखों में पानी है,
जो तुम समझो तो मोती है, जो ना समझो तो पानी है।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
न देखने से मेरा प्यार कम ना होगा,
तू पलट के ना देख इजहार कम ना होगा,
तुझको देख कर धड़कनें बढ़ जाती है सच है,
लेकिन तेरे लिए मेरे दिल में प्यार कभी कम
ना होगा।
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में,
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे।
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए,
लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे।
जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए।
तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं…
कौन कहता है सनम मुझे तुझसे प्यार नहीं…
तुझसे वादा है साथ निभाने का…
पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं…
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
दिवाने है हम तुम्हें भी दिवाना बना देंगे।
दिलमें तुम्हारे प्यार की शमा जला देंगे।।
चाहे रहो जितना भी पथ्थर दिल बनके।
पर यादों से अपनी तुम्हें भी रुला देंगे।।
Dard Bhari Shayari in Hindi
तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके
तूने मागा भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे की इनकार न कर सके ।
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं
उनकी खतो को पानी में बहाकर आए हैं
कोई निकाल ना ले उन्हें पानी से
इसलिए पानी में भी आग लगाकर आए हैं ।
वो बेवफ़ा हमारा इम्तेहा क्या लेगी
मिलेगी नजरों से नजारे तो अपनी नजरे झुका लेगी
उसे मेरी कब्र पर दिया मत जलाने देना,
वो नादान है यारों.. अपना हाथ जला लेगी ।
मेरी बर्बादी पर तु कोई मलाल न करना
भूल जाना मेरा ख्याल न करना
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न ओढ लेगे
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना ।
रास्ते ख़ुद ही तबाही के निकले हैं हमने
कर दिया दिल किसी पत्थर कर हवाले हमने
हां मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
अपना ही घर जलाकर देखे हैं उजाले हमने ।
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें.. भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे।
दर्द ज़ाहिर कभी करने नहीं देता मुझको
अश्क आंखों में भी भरने नहीं देता मुझको
जानता हूँ, कि मैं अब टूट चुका हूँ लेकिन
वो तो इक शख्स बिखरने नहीं देता मुझको.
क्या करूँगा उसका इंतज़ार कर के,
जब चली गई वो मुझे बर्बाद कर के,
सोचा था अपना भी एक जहाँ होगा,
मगर मिली सिर्फ तन्हाई उनसे प्यार कर के.
आंसूं पीते हैं प्यास बुझाने के लिये,
आग हमने ही लगायी थी खुद को जलाने के लिये,
इस जनम में तो मुमकिन नहीं,
और जनम लगेंगे आपको भुलाने के लिये।
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाई जजबात मेरे…..,
जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया.
Dard Bhari Shayari in Hindi
उन लोगों का क्या हुआ होगा,
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा,
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा!
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना,
अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना,
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,
फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना..
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले ||
यह सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले ||
तुम मेरी लाश पर रोने मत आना,
मुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आना।
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूं,
जब सो जाऊं फिर जगाने मत आना।