Bewafa Shayari Status | प्यार में धोखा बेवफा शायरी स्टेटस | Bewafa Shayari in Urdu | बेवफा स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड | बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend 2 Line | बेस्ट बेवफा शायरी स्टेटस…
Bewafa Shayari Status Hindi 2022
❝तलाशता है दिल एक कोना अपने ही लिए,
उसी दिल में जिसमे जगह नही है अब किसी के लिए।❜❜
❝किसी को गलत समझने से पहले एक बार,
उसके हालात समझने की कोशिश जरुर करों।❜❜
❝कुछ इस तरह से,साँसों का बंधन है तुमसे मेरा,
साँस लेते हो तुम वहाँ,तो जी लेते हैं हम यहाँ।❜❜
❝कभी तो आ कर तू झाँक मेरे दिल में भी,
बहुत कुछ दम तोड रहा है मुझमें तेरे बगैर।❜❜
❝यहां तो लोग अपनी गलती नहीं मानते,
फिर किसी को अपना कैसे मानेंगे।❜❜
❝हमे भी आते है अंदाज दिल तोडने के,
हर दिल मे खुदा बसता है ये सोच कर चूप हो जाते है।❜❜
❝तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िंदगी हमने,
सोचो अगर तुम मोहब्बत करते तो हम क्या करते।❜❜
❝पत्थरों को चाहने की गलती की है,
हमने ठोकर तो लगेगी ही।❜❜
❝जख्म कहां कहां से मिले है, छोड़ इन बातो को,
जिंदगी तु तो ये बता, सफर कितना बाकी है।❜❜
❝महफ़िल में चल रही थी हमारे कत्ल की तैयारी,
हम पहुँचे तो बोलें बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी।❜❜
Bewafa Shayar Status in Hindi
❝अपने वो नहीं जो तस्वीर में साथ दिखे,
अपने वो हैं जो तकलीफ में साथ दिखे।❜❜
❝शीशा कमज़ोर बहुत होता है,
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है।❜❜
❝चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगों को सिखा देगें, मोहब्बत ऐसे भी होती है।❜❜
❝इश्क़ है तो शिकायत न कीजिए,
और शिकवे हैं तो मोहब्बत न कीजिए।❜❜
❝नही रहता कोई शख़्स अधूरा किसी के भी बिना,
वक़्त गुज़र ही जाता है, कुछ खोकर भी कुछ पाकर भी।❜❜
❝हिसाब क्या दूँ मैं अपनी मोहब्बत का,
तुम अपनी हिचकियों को बस गिनते रहना।❜❜
❝कुछ इस तरह से मत तोडना ताल्लुक हमसे,
कि हम मुद्दतों तक ढूंढते रहें कसूर अपना।❜❜
❝एकांत में खोने वाले को कोई नहीं ढूँढता,
भीड़ में खोने वाले को सब ढूँढने लगते हैं।❜❜
❝नसीब अच्छे ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नही,
दीलो के शहेनशाह अकसर फकीर होते है।❜❜
❝जब तक मन में खोट और दिल में पाप है,
तब तक सारे मंत्र और जाप बेकार है।❜❜
Bewafa Status in Hindi 2022
❝कोई लफ्ज़ नही फिरभी कलम उठाई है,
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है।❜❜
❝कुछ यूँ भी सदियां सिमट जाती हैं उस पल में,
बैठे बैठे तेरी याद आ जाती है जिस पल में।❜❜
❝उसकी हँसी देख कर जीता था मैं ऐ दोस्तों,
उसने हँसना बन्द कर दिया और मैंने जीना।❜❜
❝ग़म तो जनाब फ़ुरसत का शौक़ है,
ख़ुशी में वक्त ही कहाँ मिलता है।❜❜
❝ज़्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र बढ़ने के साथ,
बस बचपन की ज़िद समझोतो में बदल जाती है।❜❜
❝जेब में ज़रा सा सूराख क्या हुआ,
सिक्कों से ज्याद रिश्ते गिर पडे।❜❜
❝हजारों मिठाइया चखी है ज़माने में,
ख़ुशी के आंसू से मीठा कुछ भी नहीं है।❜❜
❝लोग कहते हैं की पागल का कोई भरोसा नहीं,
जनाब, कोई ये नहीं समझता की भरोसे ने ही उसे पागल किया है।❜❜
❝कोशिश इतनी है, कोई रूठे ना हमसे,
नज़र अंदाज करने वालों से नज़र हम भी नहीं मिलाते।❜❜
❝वो अल्फ़ाज़ ही क्या, जो समझानें पड़े,
हमने मुहब्बत की है कोई वकालत नहीं।❜❜
Bewafa Status in Hindi 2022
❝तमाम लोगों को अपनी अपनी मंजिल मिल चुकी,
कमबख्त हमारा दिल है, कि अब भी सफर में है।❜❜
❝अपनी नियत पर जरा गौर करके बताना,
मोहब्बत कितनी थी और मतलब कितने थे।❜❜
❝खामोशी को चुना है अब बाकी के सफर के लिए,
अब अल्फाजो को जाया करना हमे अच्छा नहीं लगता।❜❜
❝फिक्र है सब को खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये जिन्दगी, जिन्दगी नही, कोई इल्जाम है।❜❜
❝शिकायत नही करता मेरा दिल किसी से,
मोहब्बत्त भी थी तो बस दिल में ही रखी।❜❜
❝यादों का बंधन तोड़ना इतना आसान नहीं है दोस्त,
कुछ लोग दिलों में बस जाते हैं लहू की तरह।❜❜
❝दोस्त हमदर्द होने चाहिए,
सिरदर्द बनने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।❜❜
❝जख्म देना छोड दे ऐ जिंदगी,
अब तो मरहम की डिब्बी भी खाली हो गई है।❜❜
❝तकलीफों की सुरंग से जब ज़िन्दगी गुज़रती है,
तब जाकर कहीं शख्सियत निखरती है।❜❜
❝तेरी आँखों में एक शरारत सी हैं,
क्या लेना चाहते हो दिल य़ा जान।❜❜
Bewafa Status in Hindi 2022
❝हल्की हल्की सी सर्द हवा जरा जरा सा दर्द ए दिल,
अंदाज अच्छा है दिसंबर तेरे आने का।❜❜
❝जिन्दगी को ज़िन्दगी भर मनाते रहे हम,
मौत आई और एक पल में मना कर ले गई।❜❜
❝हमें कोई ना पहचान पाया करीब से,
कुछ अंधे थे कुछ अंधेरों में थे।❜❜
❝कितने मजबूर हैं हम प्यार के हाथों,
न तुझे पाने की औकात, न तुझे खोने का हौसला।❜❜
❝तन्हाई की सरहदें और भीगी पलके,
हम लुट जाते है रोज तुम्हें याद करके।❜❜
❝क़दमों में भी थकान थी घर भी क़रीब था,
पर क्या करें कि अब के सफ़र ही अजीब था।❜❜
❝नवम्बर की तरह हम भी अलविदा कह देगे एक दिन,
फिर ढुढते फिरोगे दिसंबर की ठंडी रातो में।❜❜
❝टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।❜❜
❝कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं।❜❜
❝भरी बरसात में उड़ के दिखा ऐ माहिर परिंदे,
आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर किया करते हैं !!❜❜
❝सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से,
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!❜❜
❝रस्ते में जो मिलता है मिल लेते हैं,
अच्छे बुरे की अब पहचान नहीं करते।❜❜