Alone Shayari in Hindi : दोस्तों अकेलापन एक ऐसी भावना है जो तब होती है जब कोई व्यक्ति खुद को शारीरिक या भावनात्मक रूप से अलग महसूस करता है। यह तब होता है, जब कोई अपना उसे छोड़ के चला जाता है। जैसे किसी की Girlfriend/Boyfriend या फिर कोई खास जिसे वह अपनी जान से ज्यादा चाहता हो वह दूर हो जाता है ऐसे में इंसान अकेला महसूस करता है।
Alone Shayari in Hindi
जरुरत जब भी थी मुझको किसी के साथ की,
उन्हीं मखसूस लम्हों में मुझे छोड़ा है अपनों ने..!!
जिन्हें मिल जाती है मन चाही मोहब्बत,
उनसे कहना हमारे लिए दुआ करें..
कोई हमारे लिए भी मुहब्बत से फूल चुने
किसी को यार हम भी जाँ से प्यारे हों
तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है, अब कोई फरेब साथ नहीं..!!
आधा घंटा बात वगैरह होती थी मुश्किल से..
बाकी टाइम पिछले मैसेज पढ़ता हूँ…
जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है,
जिसका दिल टूटा हो, वो तन्हा,अकेला होता है..!!
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं..!!
वो इत्तेफाक से रास्ते मे मिल जाएगे कही
बस इसी शौक न आवारा बना दिया ;;
हर रोज़ उदास होते हैं और रात गुज़र जाती है,
किसी रोज़ रात उदास होगा और हम गुज़र जाएंगे!!
आँसू मुस्कुराते हैं मेरे
सोचो दर्द की इंतेहा क्या होगी
नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,
मुझे अच्छे लोगों कि नहीं, अच्छे वक़्त कि तलाश है..!!
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।
शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे,
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है..!!
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।
Alone Shayari 2 Lines in Hindi
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे, असल में क्या थे तुम्हारे इरादे..!!
पगड़ी का तो रिवाज़ नहीं अब हमारे यहां..!!
ये लो तुम्हारे पांव में सर रख रहा हूं मैं..!!
ऐसा भी क्या गुनाह किया, चाहा जो तुम्हें फ़ना होके,
इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया..!!
लिपट लिपट के कह रही है ये आखिरी शामें…
अलविदा कहने से पहले मुझे एक बार गले से लगा लो
मैं घर में उतना ही आवश्यक हूँ,
जितना स्कूल बैग में रफ कॉपी !!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच,
आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच..!!
दुनिया में सबसे बुरी भीख मोहब्बत की होती है…
और हमने एक शख़्स से वो भी मांगी थी…!!
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है..!!
Alone Sad Shayari in Hindi
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना,
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने..!!
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते..!!
उदास रात है कोई तो ख़्वाब दे जाओ
मेरे गिलास में थोड़ी शराब दे जाओ.!!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा न छोड़ते मुझे..!!
दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ..!!
तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई, अब अकेले चलें जा रहे हैं..!!
ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से,
दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए..!!
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं..!!
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास..!!
एक लम्हे में सारी की सारी मिल्कियत हमारी थी…
एक ही लम्हे में हमसे हमारी हैसीयत पूछी गई…!!
मुन्तजिर थे हम तेरी इनायत के”
तुमने कुछ तो किया चलो तबाह ही सही…!¡!
वो चाहता तो प्रेमिका बना सकता था मुझे,
लेकिन उसने बेवकूफ़ बनाना उचित समझा!!
तेरा हक नहीं बनता था दुख देने का ,
तुझे तो ज़िंदगी के हर दुख बताए थे ..!
नजर से कत्ल करने की अदाऐ सिख ली तुमने,
मगर तालीम न सिखी किसी से इश्क करने की…!!!
हम नफरतों में पले हुए लोग है साहब
हमको प्यार से जो देखा तो मर जाएंगे
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है..!!
Alone Shayari in English Hindi
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है..!!
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है,
जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आँखों का होता है…
जिंदगी तू भी कच्ची पेंसिल की तरह है,
हर रोज थोड़ी कम होती जा रही है।
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।
फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नही थी..
हम तो आये पर शायद तुम्हें जरूरत नहीं थी..!!
जिंदगी नहीं रुलाती रुलाते वो लोग है,
जिन्हें हम अपनी जिंदगी समझ बैठते हैं !!
उस कि आँखों में मोहब्बत का गुमाँ तक नहीं..,
कौन सी आग थी कलतक जिसका धुआँ तक नहीं उठा !
एक सपना जीनें की कसर बाक़ी थी…
वो ज़िन्दगी जो कभी अपनीं हो न सकी…!!
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ,
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ..!!
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती..!!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे..!!
काश!एक ख्वाइश पूरी हो इबादत के बैगैर
वो आकर मुझे गले लगाए मेरी इज्ज्जात के बगैर
गुनाहगार न बन उसको बद्दुआ देकर!
ग़ुरूर उसका उसे खुद ही मार डालेगा.!!
वक़्त तो दो ही कठिन गुजरे है सारी उम्र में,
इक तेरे आने के पहले इक तेरे जाने के बाद..!!
हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे,
अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला..!!
हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद ये मालूम,
कि तू नहीं था तेरे साथ एक दुनिया थी..!!
वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह,
उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला..!!
जिंदगी की राहों पर कभी यूँ भी होता है,
जब इंसान खुद को पढ़ता है अकेले में..!!
मेरी तन्हाई मार डालेगी दे दे कर तानें मुझको,
एक बार आ जाओ इसे तुम खामोश कर दो..!!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है..!!
अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी।
सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई,
दुनिया की वही रौनक दिल की वही तन्हाई..!!
मेरे हमदम तेरे आने की आहट अब नहीं मिलती,
मगर नस-नस में तू गूंजती रही रातभर तन्हा..!!
तेरे जल्वों ने मुझे घेर लिया है ऐ दोस्त,
अब तो तन्हाई के लम्हे भी हसीं लगते हैं..!!
तुम्हारे बगैर ये वक़्त ये दिन और ये रात,
गुजर तो जाते हैं मगर गुजारे नहीं जाते..!!
अपनी तन्हाई से तंग आ कर,
बहुत से आईने खरीद लाया हूँ..!!
कभी जब गौर से देखोगे तो इतना जान जाओगे,
कि तुम्हारे बिन हर लम्हा हमारी जान लेता है..!!
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Alone Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और यदि आपके पास कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरुर बताएं । (धन्यवाद)