
Alone Sad Quotes in Hindi 2022 | अकेलापन स्टेटस हिंदी
Alon Sad Quotes in Hindi | अकेलापन स्टेटस हिंदी | Alone Quotes in Hindi for Girl | Alone Quotes in Hindi for girl | Akelapan Shayari in Hindi | अकेलापन शायरी इन हिंदी.
Alone Sad Quotes in Hindi
❝जरूरी तो नहीं जो खुशी दे ऊनसे प्यार हो,
अक्सर सच्ची मोहब्बत दिल तोड़ने वालो से ही होती है।❜❜
❝किसी की आँखों का ख्वाब बन रहे हैं,
शुक्र है खुदा हम भी नायाब बन रहे हैं।❜❜
❝क्या कसूर है मेरा ए जिंदगी मुझे बस इतना सा बता दे,
मिलती रहती है एक अनजानी सी सजा हर वक़्त।❜❜
❝ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को,
बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं।❜❜
❝जिस उम्र में हमारे दाँत टूटे थे,
आज-कल के बच्चों के उस उम्र में दिल टूट जाते हैं।❜❜
❝तुम्हारा प्यार भी शामिल था इसमे,
मै सिर्फ जहर से मरने वाला कहॉं था।❜❜
❝तेरी मोहब्बत में और मेरी फितरत में फर्क इतना है की,
तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता।❜❜
❝आंखो के नीचे ये काले निशान सबूत है,
कुछ राते खर्च की है मैने तुम्हारे लिये।❜❜
❝मेरे हर दर्द पर वाह वाह हो रही हैं,
अब दर्द भी मेरा तारिफ-ए-काबिल हो गया हैं।❜❜
❝हर कोई अपने मतलब की बात करता है,
नहीं सोचता कि दिल सामने वाले का भी दुखता है।❜❜
Alon Sad Quotes in Hindi
❝हमारा और उनका प्यार तो देखो यारो,
कलम से नशा हम करते हैं और मदहोश वो हों जाते हैं।❜❜
❝किसी मसीहा को बुलाओ, मेरा ईमान संभालनें,
फिर देख लिया आज उसने मौहब्बत की नज़र से।❜❜
❝हर पन्ना तेरी कविता से रंग दिया है,
मेरी डायरी से पूछ, इश्क किसे कहते हैं।❜❜
❝कुछ लोग ऐसे भी है मेरी जिंदगी में,
जो बस मेरे सामने ही मेरे हैं।❜❜
❝मिट्टी का बना हूँ, महक उठूंगा,
बस तू एक बार बेइँतहा ‘बरस’ के तो देख।❜❜
❝नसीब की बारिश, कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर,
ख्वाहिशें सूखती रही और पलकें भीगती रहीं।❜❜
❝दो बुँदे क्या बरसी, चार बादल क्या छा गये,
किसी को जाम तो किसी को वो याद आ गये।❜❜
❝प्यार वो नहीं जो कोई कर रहा है,
प्यार वो है जो कोई निभा रहा है।❜❜
❝यदि आप गुलाब की तरह खिलना चाहते हैं,
तो काँटों के साथ तालमेल की कला सीखनी होगी।❜❜
❝जब दो टूटे हुए दिल मिलते है ना,
तब मोह्ब्बत मैं धोखा नहीं होता।❜❜
Alone but Happy Status in Hindi
❝मोहब्बत नाम पाने का ही नहीं है सिर्फ,
कभी कभी सबकुछ खोने को भी मोहब्बत कहते है।❜❜
❝वक्त वक्त की बात होती है,
मोहब्बत मरती नहीं हंमेशा साथ होती है।❜❜
❝बिल्कुल जुदा है मेरे महबूब की सादगी का अंदाज,
नजरे भी मुझ पर है और नफरत भी मुझसे ही।❜❜
❝चाहे फेरे ले लो या कहो कुबूल है,
अगर दिल में प्यार नहीं तो सब फिजूल है।❜❜
❝अगर तुम्हारी नजरें कत्ल करने में माहिर हैं,
तो हम भी मर मर कर जीने में उस्ताद हैं।❜❜
❝एक बार भूल से ही कहा होता हम किसी और के भी हैं,
रब की कसम तेरी परछाई से भी दुर रहते।❜❜
❝लोग जब इश्क में पड़ते है तो,
बोलते कम और मुस्कुराते ज्यादा है।❜❜
❝लड़ के दुनिया जीती जा सकती है,
दिल जितने के लिए तो बस प्यार ही करना पड़ता है।❜❜
❝न आँखों से टपकते है न कागज पे उतरते है,
कुछ जख्म ऐसे होते है जो सिर्फ अंदर ही पलते है।❜❜
❝मेरे दर्द भी औरो के काम आते है,
मैं जो रो दूँ तो लोग मुस्कुराते है।❜❜
Alone but Happy Status in Hindi
❝दिल मेरा चुराकर वो बड़ी अदा से बोली,
वापिस लेने आए तो जान भी ले लुंगी।❜❜
❝जिंदगी छोटी नही होती है जनाब,
लोग जीना ही देरी से शुरु करते है।❜❜
❝मुझे मालूम है, कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशे अधूरी हैं,
मगर ज़िन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी ज़रूरी हैं।❜❜
❝ओर क्या कहे इन कातिल आंखो के लिए,
गुनाह भी करते हैं ओर फैसला भी सुनाते हैं।❜❜
❝अगर देखनी है क़यामत तो चले आओ हमारी महफ़िल में,
सुना है आज महफ़िल में वो बेनक़ाब आ रहे है।❜❜
❝मोहब्बत इतनी हसीन भी नहीं है,
जितनी इन शायरों ने सजा रखी हैं।❜❜
❝ये जिदंगी तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं,
कुछ महकती है कुछ मुरझाती हैं और कुछ चुभ
जाती हैं।❜❜
❝कौन समझ पाया हैं आज तक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं।❜❜
❝मै हूं अश्क तुम्हारी आंखों का जब जी चाहे बहा देना,
इक लफ्ज हूं तुम्हारी कहानी का , ना याद रख
सको तो भुला देना।❜❜
❝जब तुम्हे करीब से देखा ए ज़िंदगी,
तब पता चला, तुम दूर से ही हसीन थी।❜❜
Alone but Happy Status in Hindi
❝मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है।❜❜
❝इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है।❜❜
❝तुम्हारे हर अंदाज पर रहती है मेरी नजर,
ना जाने कब तुम बोल दो के तुम अच्छे लगते हो।❜❜
❝खुदा से रोज तुम को मांगते हैं,
नहीं मिलोगे तुम यह भी हम जानते हैं।❜❜
❝एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में,
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती हैं।❜❜
❝ये इश्क़ भी नशा ए शराब जैसा है यारो,
करें तो मर जाएँ और छोड़ दें तो किधर जाए।❜❜
❝बहुत तकलीफ़ होती है बुरा अहसास होता है,
जब भी कोई फूल बेचने वाला काँटों पे सोता है।❜❜
❝जो आपको तकलीफ में देखकर रो पड़े,
वो कभी आपको तकलीफ नहीं दे सकता।❜❜
❝कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालो को,
मेरी मानों बेवफा हो जाओ जमाना याद रखेगा।❜❜
❝ना किया करो कभी किसी से दिल दुखाने वाली बात,
सुना है दिल पे निशाँ रह जाते हैं सदियो तक।❜❜
❝दुख के दस्तावेज़ हो या सुख की वसीयत,
ध्यान से देखोगे तो नीचे मिलेंगे ख़ुद के ही दस्तखत।❜❜
Alone Sad Quotes in Hindi
❝हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले।❜❜
❝हर मर्ज़ का इलाज़ मिलता था उस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया दवाख़ाने बन्द हो गये।❜❜
❝मोहब्बत कर सकते हो तो खुदा से करो ‘दोस्तों’,
मिट्टी के खिलौनों से कभी वफ़ा नहीं मिलती।❜❜
❝तेरी चाहत ने निखारा है इस कदर मुझको,
आइना कहता है तुम्हें मेरी ज़रूरत क्या हैं।❜❜
❝तुमको देखा तुमको महसूस किया तो मौहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की बस तारीफ ही सुना करते थे।❜❜
❝सब को इकट्ठा रखने की ताकत प्रेम में है,
और सब को अलग करने की ताकत भ्रम में है।❜❜
❝हम ने रोती हुई आँखों को हसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।❜❜
❝फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में,
कि मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।❜❜
❝अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो,
की जो तुम्हे खोएगा वो हमेशा रोएगा।❜❜