दोस्तों इस दुनिया में प्रेणना के बिना कुछ भी नहीं होता। आपको कुछ करने के लिए प्रेणना की जरूरत होती है। जब तक आप खुद को प्रेरित नही करे तब तक आप कुछ नही कर सकते।
तो आज हम इस पोस्ट में ऐसे ही बेहतरीन आज का सुविचार लेकर के आए हैं, जिसे पढ़कर आपको बहुत प्रेणना मिलेगी, आप इसे अपनी जिंदगी में उतारने की कोशिश कीजिएगा।
Aaj ka Suvichar in Hindi
मुश्किलों से कह दो की
उलझा ना करे हमसे क्योंकि
हमें हर हाल में जीने का हुनर आता हैं।
आज मुश्किल है,
कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना
भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।
किसी ने पूछा,
इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं?
मैंने हंसकर कहा- समय
अगर वो सही तो सभी अपने
वरना कोई नहीं
सहयोग
बहुत महँगी चीज है,
हर किसी से इसकी उम्मीद
न रखें क्योंकि बहुत कम लोग
ही दिल के अमीर होते हैं।
जो मनुष्य अपने बुरे समय में भी
अपने कामों में लगा रहता है,
उसके लिए बुरा समय भी
अच्छे समय में बदल जाता है।
इतिहास लिखने के लिए
कलम नहीं, हौसलों की
जरूरत होती हैं।
लोग सोचते है मजबूत व्यक्ति
टूटता क्यों नहीं। लेकिन सच यह है
टूट टूट कर ही वह मजबूत बना है।
हम दूसरों की सफलता को स्वीकार
नहीं करते तो वह ईर्ष्या बन जाती है,
यदि स्वीकार कर लेते है तो
प्रेरणा बन जाती हैं…॥
शिक्षा दुनिया का सबसे
शक्तिशाली हथियार है जिससे
आप दुनिया को बदल सकते हैं।
राई और अच्छाई
दोनों हमारे अंदर ही है,
जिसका प्रयोग अधिक होता है
वही निखर के आती है और उसी
से हमारा व्यक्तित्व बनता है।
इंतज़ार मत कीजिए
सही समय कभी नहीं आता,
सही समय लाना पड़ता हैं।
जो मनुष्य अपने बुरे समय में भी
अपने कामों में लगा रहता है,
उसके लिए बुरा समय भी
अच्छे समय में बदल जाता है।
जो लोग अपनी
सोच को नहीं बदल सकते,
वो जिंदगी में कुछ भी नहीं बदल सकते।
छोटे-छोटे कामों में खुद को
पूरी तरह से लगा देना चाहिए,
तभी सफलता मिलती है।
यही है, सफल होने का मूल मंत्र।
बीते समय को बदल नहीं सकते,
लेकिन आने वाला कल हमेशा हमारे
हाथ में होता है। वर्तमान में ऐसे काम
करे जिनकी वजह से भविष्य सुखद हो।
जब तक किसी काम की शुरुआत
नहीं होती है, तब तक उस काम को
पूरा करना संभव नहीं है।
सकारात्मक सोच के साथ काम
शुरू करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी।
कृष्णा वाणी:
सेहत के लिए योग और
किसी की जरूरत पर सहयोग
दोनों से ही जीवन बदलता है।
परेशान मत हुआ करो लोगों
की बातों से,
कुछ लोग पैदा ही बकवास
करने के लिए होते हैं!
खोकर पता चलती हैं कीमत किसी
की पास अगर हो तो एहसास कहा
होता है !
अगर आपको देखना ही है
तो दूसरों की विशेषताएं देखिए,
अगर आपको कुछ छोड़ना ही है
तो अपनी कमजोरियां छोड़िए।
परेशानी और दुःख में जो
अनुभव और सिख मिलती है
वह सीख दुनियां का कोई
भी स्कूल नहीं दे सकता॥
खुद पर विश्वास करना एक जादू जैसा है,
अगर आप ये कर सकते हो तो
कुछ भी कर सकते हो।
समय इंसान को सफल नहीं बनाता
समय का सही इस्तेमाल
इंसान को सफल बनाता है।
परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है,
इसलिए जो पीछे छूट गया उसका
शोक मनाने की जगह जो आपके
पास है उसका आनंद उठाना सीखिए।
कुछ लोगो को कितना भी अपने
बनाने की कोशिश कर लो, वो
साबित कर देते है कि वो गैर ही है.!
अपने सपनों से सच्ची
मोहब्बत करके तो देखो
जिंदगी में लोगों के आने या
जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखें,
जिसने आपको यह तीन भेंट दिए हों,
साथ, समय और समर्पण.!!
जिद होनी चाहिए कुछ हासिल
करने की वरना उम्मीद लगाकर तो
हर कोई बैठा है..!!
जीवन में सुखी रहने के लिए
दो शक्तियों का होना बहुत जरुरी है,
पहली समझ शक्ति और दूसरी सहनशक्ति।
वक़्त तू कितना भी परेशान कर ले
हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर
तुझे भी बदल देंगे हम |
खुद को इतना मजबूत बनाओ
कि कोई चाह कर भी आपको
आपके लक्ष्य से दूर न कर पाए।
इत्र, मित्र, चित्र और चरित्र
किसी के पहचान के मोहताज नहीं,
ये चारों अपना परिचय स्वयं देते हैं।
जीवन उसी का मस्त है जो स्वंय के
कार्य में व्यस्त है, परेशान वही है
जो दुसरों की खुशीयों से त्रस्त है!
रोना बंद करो और अपनी तकलीफों
से खुद लड़ना सीखो। क्योंकि साथ देने वाले
भी श्मशान से आगे नहीं जाते।
जिंदगी में अपनों से बड़ों को
प्रणाम करना सीखिये,
कहा जाता है की प्रणाम
परिणाम बदल देता है !
फर्क इससे नहीं पड़ता अब तक
आपने क्या किया फर्क इससे पड़ता
है कि अब आप क्या करोगे
किस्मत से लड़ने में बहुत मजा आ रहा है
दोस्तों यह मुझे जितने नहीं देती और
मैं हार मानने के मूड में नहीं हूं।
उतार चढाव के बाद भी अगर
कोई व्यक्ति आपका
साथ ना छोडे तो उस व्यक्ति
की कद्र हमेशा करना।
आप कितने भी बड़े बन जाएं
अगर आपके अंदर इंसानियत नहीं है
तो सब बेकार है।
जहाज तब तक नहीं डूबता जब तक
इसमें कोई सुराख़ न हो इसलिए अपने
SECRET किसी को मत बताओ!
कुंडली में शनि, दिमाग में मनी
और जीवन में दुश्मनी
तीनों हानिकारक होते हैं।
जो मानव अपनी निंदा सुन लेने के
बाद भी शान्त है, वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है।
चक्रव्यूह रचने वाले सारे अपने ही
होते हैं कल भी यही सच था और
आज भी यही सच है।
ज़िन्दगी में एक ऐसा उद्देश्य होना
चाहिए कि जो इतना बड़ा हो कि
आपको एक मिनट के लिए भी चैन से
बैठने ना दे !!
चूहा अगर पत्थर का हो तो सब उसे
पूजते हैं मगर जिंदा हो तो मारे बिना
चैन नहीं लेते।
गलतियां कीजिए क्योंकि वो तो
सबसे होती है पर कभी किसी के
साथ गलत ना कीजिए..!!
परिवर्तन से डरे नहीं, आप कुछ अच्छा
खो सकते हैं, लेकिन आप कुछ बेहतर
पा भी सकते है। – गौतम बुद्ध
उड़ान तो भरनी है चाहे कई बार
गिरना पड़े सपनो को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े !
कुछ बातों का जवाब सिर्फ
ख़ामोशी होती है
और ख़ामोशी एक बहुत ही
ख़ूबसूरत जवाब है…
जिंदगी में इतना काबिल बनो,
की भगवान किसी ग़रीब की मदत करने के
लिए तुम्हारी जेब का इस्तमाल करे।
सकल बंदर जैसी हो चलेगा,
लेकिन ज़ेब में पैसा और Power
होना चाहिए
काबिल इतना बनो कि लड़की
भली रिजेक्ट कर दे लेकिन उसका
बाप कभी न करे।
डूबकर मेहनत करो अपने सपनों
के लिए क्योंकि कल जब उभरोगे
सबसे अलग ही निखरोगे।
जिस दिन आपके पैसे खत्म होंगे,
उस दिन आपके रिश्तेदारों की संख्या
में 95% की कमी आ जाएगी।
माँ बाप की नसीहत सबको बुरी
लगती है लेकिन माँ बाप की वसीयत
सबको अच्छी लगती है.