Motivational Quotes for Success at Work in Hindi | Motivational Quotes in Hindi for Success | Motivational Quotes in Hindi Shayari | Motivational Quotes in Hindi for Students.
Motivational Quotes for Success
मैं धन्यवाद करता हूँ मेरे बीते हुए कल को जिसने
मुझे बहुत कुछ सिखाया और भविष्य को कहता हूँ
की मैं और भी कुछ सीखने के लिए तैयार हूँ।
जिंदगी का एक मंत्र याद कर लो, मैं तब तक
कोशिश करूंगा जब तक मैं जीत नहीं जाता ।
तुलना के खेल में मत उलझो क्योंकि इस खेल
का कही कोई अंत नही..
जहाँ तुलना की शरुआत होती है वही से
आनंद और अपनापन खत्म होता है…..✍
तुमने खुद को कमजोर मान रखा है वरना तुम
जो कर सकते हो वो कोई दूसरा नहीं कर सकता ।
मुश्किलों से कह दो की उलझा ना करे
हमसे क्योंकि हमें हर हाल में जीने का हुनर आता हैं।
ज़िन्दगी को बेहतर बनाने के लिए मेरे
साथ क्या हो रहा है सोचने के बजाय मैं
क्या कर सकता हूँ ये सोचिये
तुम्हारे टाईमपास के संसाधन एक दिन तुम्हारे करियर को
दफन कर देंगे. अभी भी टाइम है संभल जा मेरे दोस्त….
अपने लक्ष्य पर फोकस रखो चाहे कुछ भी हो ,
फिर देखना आपको सफलता पाने से कोई नही
रोक सकता
रोजाना थोड़ी थोड़ी मेहनत करते रहे।
आपकी रोज की छोटी सी मेहनत आपको एक
दिन बड़ी कामयाबी दिलाएगी!
प्यार से पेट नहीं भर जाता दोस्त पहले Career
पे ध्यान दो लोग तो आते रहेंगे जाते रहेंगे लेकिन
आपका Career ही आपका साथ देगा!
Motivational Quotes for Success
अपनी मेहनत से ही बना अपनी पहचान वरना
एक नाम के तो है लाखों इंसान!
आज मुश्किल है, कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।
नींद भुलाकर सपनों के लिए मेहनत कर सकते हो
तभी कामयाबी के ख्वाब देखना!
जिंदगी गुजारने के दो ही तरीके है जो पसंद है,
उसे हासिल कर लो या जो हासिल है उसे पसंद कर लो !
शिक्षा दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं।
इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं,
हौसलों की जरूरत होती हैं।
मुझे मतलब है बस मेरे कामयाब होने से मुझे
घंटा फर्क नही पड़ता किसी के साथ होने या ना होने से !
शब्द और व्यक्ती एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते हैं,
जो हमसे प्यार करते है उनके लिए हमेशा
सही और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत।
जो ज्ञानी होता है उसे समझाया जा सकता हैं,
जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता हैं
पर जो अभिमानी होता है उसे कोई नहीं
समझा सकता, उसे सिर्फ़ वक्त समझाता हैं।
अगर आपको देखना ही है तो दूसरों
की विशेषताएं देखिए,
अगर आपको कुछ छोड़ना ही है
तो अपनी कमजोरियां छोड़िए।
Motivational Quotes for Success
ज़िंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न लगे,
आपके पास हमेशा कुछ न कुछ करने और
कामयाब होने की गुंजाइश हमेशा रहती हैं।
हम दूसरों की सफलता को स्वीकार
नहीं करते तो वह ईर्ष्या बन जाती है,
यदि स्वीकार कर लेते है तो प्रेरणा बन जाती हैं…॥
कुछ बड़ा करने का सपना देख ही
लिया तो असफलता से क्या डरना असफलता
तो Success की पहली सीढ़ी है।
अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत करके तो देखो
जिंदगी में लोगों के आने या जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
जीवन में सुखी रहने के लिए
दो शक्तियों का होना बहुत जरुरी है,
पहली समझ शक्ति और दूसरी सहनशक्ति।
खुद को इतना मजबूत बनाओ कि कोई चाह
कर भी आपको आपके लक्ष्य से दूर न कर पाए।
इत्र, मित्र, चित्र और चरित्र किसी के
पहचान के मोहताज नहीं,
ये चारों अपना परिचय स्वयं देते हैं।
सुबह उठे तो साल बदला हुआ मिला
लेकिन फिलिंग्स और ज़िम्मेदारियाँ वही
तब समझ आया कि साल ही बदला है हालात नहीं॥
रात को देर रात से सोने वाला
हर इंसान आशिक नहीं होता,
कुछ ऐसे इंसान भी होते है
जो अपने सपनों के लिए मेहनत कर रहे होते हैं।
चल ए जिन्दगी एक नई शुरुआत करते हैं,
नया साल आ रहा है अब हम भी बदलेंगे
और किस्मत भी बदलेगी।
Quotes for Success at Work in Hindi
अगर आज कुछ बड़ा हासिल कर लिया
तो अपने से छोटों को कभी मत भूलो,
क्योंकि जहाँ सुई का काम होता है वहां
तलवार काम नहीं करती।
मुझे हर किसी के सामने खुद को अच्छा साबित
करने का शौक नही है, मै उनके लिए अनमोल हूं,
जो मुझे समझते हैं.!
सफलता मन की शीतलता से
उत्पन्न होती है, ठंडा लोहा ही
गर्म लोहे को काट व मोड़ सकता है॥
रात भी अच्छी होगी, मंजर भी अच्छा होगा,
आगे बढ़ने की हिम्मत तो
कर सब कुछ अच्छा होगा।
बेहतर से बेहतरीन होने के लिए अपनी
कमी पर काम करना बहुत जरूरी है॥
सही समय की प्रतीक्षा करके स्वयं को मुर्ख मत
बनाइये क्योंकि सही समय तभी आएगा जब उसे
सही बनाने के लिए आप पयटन करेंगे..
इस दुनिया में “सफल” होने का,
सबसे अच्छा तरीका है उस
“सलाह” पर काम करना,
जो आप “दूसरों” को देते हैं॥
कामयाबी सुबह के जैसी होती है, मांगने पर
नही जागने पर मिलती है।
अगर आपने यह मन में ठान लिया
कि आप कर सकते हैं तो इसी में
आपकी आधी जीत हो जाती है।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
Quotes in Hindi for Students
अगर आप बुरी स्थिति में भी अपने
आप को सकारात्मक रखते हैं तो यह
आपकी जीत है।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
जब बच्चे बड़े होकर अपने
मां बाप से पूछते हैं मेरे लिए
आपने क्या किया हैं तब उन्हें ये
संघर्ष दिखाई नहीं देता॥
जो इन्सान वक्त पर पसीना नहीं बहाता है,
वो बाद में आंसू बहाता है॥
ज़िंदगी में बुरा समय आने का फायदा
ये है कि इसके आते ही अच्छे और बुरे
दोस्तों की पहचान हो जाती हैं।
परिवार का साथ बहुत ही आवश्यक है
सुख हो तो बढ़ जाता है तथा दुःख
हो तो बंट जाता है।
हमारी ज़िन्दगी साइकिल चलाने जैसी ही है।
बैलेंस बनाए रखने के लिए हमें चलते रहना पड़ता है।
जीवन में धन आते ही सुख मिलेगा या नहीं,
ये तय नहीं लेकिन ये तय ज़रूर है
की बुराइयाँ छोड़ते ही जीवन सुखी हो जाता हैं.।
पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है, फिर भी
जाने कैसे ठंड लग रही है।
हर इंसान के साथ इतनी खूबसूरती से
रिश्ता निभाओ की लोग आपको खोने से डरे
आप लोगों को खोने से नहीं।
Quotes in Hindi for Students
हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है
की हम कहाँ है और किधर बढ़ रहे है…?
खूबसूरत होने से कुछ नहीं होता,
पैसे की Power काले इंसान को भी गोरा
बना देता है॥
अपना गुस्सा इतना महंगा कर
दो कि कोई खरीद ना पाए और
अपनी खुशी इतनी सस्ती कर दो
की सब ले जाए॥
जिन्दगी की हर ठोकर ने एक ही सबक
सिखाया है रास्ता कैसा भी
हो सिर्फ़ अपने पैरो पर भरोसा रखो॥
अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख है तो बँट जाता है
हर परिवार में एक व्यक्ति होता है,
जो गरीबी की चैन तोड़कर अपने
परिवार को बहुत अमीर बनाता है
और मुझे यकीन है कि वो आप ही हों॥
केवल परिवार ही होता है जो
सबके ठुकराने के बाद भी हमें अपनाता है…।
घमंड के लिए नहीं बल्कि आत्मसम्मान
के लिए कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ लोगों
का साथ छोड़ना पड़ता है॥
वास्तव में वह व्यक्ति बुद्धिमान है जो
क्रोध में भी गलत बात नहीं बोलता हैं॥
पेड़ की टहनी पर बैठा पक्षी
कभी टहनी टूटने से नहीं डरता क्
योंकि उसे विश्वास टहनी पर नहीं
अपने पंखों पर होता है।
आप अपना भविष्य नहीं बदल
सकते लेकिन अपनी आदतें बदल
सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी
आदतें आपका भविष्य बदल देगी॥
गलतियां करने से मत डरो,
प्रयास करते रहो क्योंकि एक बार में
कोई परफेक्ट नहीं होता है।
वो मंदिर भी जाती हैं, मस्जिद भी जाती है, बेटा
बीमार हो तो मजहब भूल जाती हैं।
परेशानी और दुःख में जो अनुभव और
सिख मिलती है वह सीख दुनियां का कोई
भी स्कूल नहीं दे सकता॥