Golden Thoughts of Life in Hindi | गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी | Golden life Thoughts in Hindi | गोल्डन कोट्स इन हिंदी | Golden Thoughts for Students | लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी.
Golden Thoughts of Life in Hindi
डियर स्टूडेंट्स अपनी लाइफ में एक लक्ष्य बनाओ
वरना बाद में बहुत पछताओगे!
कोई नहीं देगा तेरा साथ यहाँ तुझे लड़ना
भी खुद है संभलना भी खुद है!
परेशान मत हुआ करो लोगों की बातों से,
कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए होते हैं !
समय बेहरा है सुनता किसी और की नही है,
मगर अंधा नहीं है देखता सबको है!
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है!
जिनमें अकेले चलने का हुनर होता है
उनके पीछे ही एक दिन काफिला होते है!
चाहे कथा हो, कहानी हो या फिल्म हो संघर्ष हमेशा
हीरो की लाइफ में होता है!
चाहे कितनी ही बार फेल हुए
हो फिर भी एक बार और कोशिश कीजिये!
डूबकर मेहनत करों अपने सपनों के लिए क्योंकि कल
जब उभरोगे सबसे अलग निखरोगे!!
सुंदरता सस्ती है लेकिन चरित्र महंगा है
घडी सस्ती है लेकिन वक्त महंगा है।
Golden Thoughts of Life in Hindi
ऊंचाई पर वे ही पहुंचते हैं जो
बदला नहीं बदलाव लाने की सोच रखते हैं !
आज भी हमें हारी हुई बाजी खेलना पसंद हैं
क्योंकि हम तकदीर से ज्यादा खुद पर भरोसा करते हैं !
अगर तुम्हारे ख्वाब बड़े है तो
तुम्हारे संघर्ष कैसे छोटे हो सकते है!
Insta, facebook, YouTube ये सब फसाना है,
अगर बनना है कुछ जिंदगी में तो किताबों से प्यार निभाना है!
सब्र कर, कोशिश कर, संघर्ष कर पर जब तक
जीत न मिले हार कर मत बैठ!
सपने हमेशा बड़े रखो सोच तो लोगो की छोटी है ही!
को छोटा कर देती है!
अब इतना बदलना है की लोग
तरस जाए पहले जैसा देखने के लिए!
इस भ्रम में मत रहना की सब रिश्ते खास होते है
ज्यादा रिश्ते तो आस्तीन का साँप होते है।
जीवन एक पेन की भाँति है इंक खत्म हो उस से
पहले अपनी कहानी लिख दो!
ये जो रातों को कोशिशों में गवां देते है,
वहीं सपनों की चिंगारीं को हवा देते है!
Golden Thoughts of Life in Hindi
तब तक लड़ना मत छोड़ो
जब तक अपनी तय की हुई जगह पर पहुंच ना जाओ ।
दुनिया में सबसे ज्यादा सपने
इस बात से तोड़े गए हैं कि “लोग क्या कहेंगे” !
किसी की Lifeline बाद में बन जाना
पहले अपनी Life को Line पर ले आओ!
धोखा कभी नहीं मरता आज आपको किसी ने दिया
है कल उसे कोई और देगा!
आज जो 6 घंटे पढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं,
कल 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना ।
अब मेहनत दिन रात होगी
सब्र करो हमारी भी ऊँची औकात होगी!
काम ऐसा करो की लोग आपको Guest बनाकर
नहीं Chief Guest बना कर बुलाए!
देखा हुआ सपना तब तक सपना ही रह जाता है,
जब तक उसे पूरा करने के लिये मेहनत ना की जाये ।
सफलता पाने के लिए जेब में गांधी हो या न हो
पर दिल में आंधी तो होनी चाहिए!
वक्त के साथ सब बदल जाता है, पुराने जमाने में
जिसे ठेगा कहते थे उसे आज लाईक कहते है!
करना है कारोबार तो कुछ ऐसा करो
दुनिया के बाजार में दुनिया बेंच दो!
आज की दुनिया में सफल वही है,
और जिंदा वही है जो लगातार कुछ न कुछ सीख रहा है!
जिस व्यक्ति के पास संतुष्टि नहीं है
उसे कितना भी मिल जाए वह असंतुष्ट ही रहेगा!
मंजिल पर तो सिर्फ तस्वीरें ली जाती है
यादें तो आज भी सफर में ही बनती है!
पछताने के लिए पूरी उम्र पड़ी है
सवार लो इस पल को यही जिंदगी बदलने की घडी है!
जिसे Hard Work करना आता है,
उसके लिए दुनिया में नामुम्किन जैसे कोई शब्द नहीं है!
संभाल कर रखी हुई चीज और ध्यान
से सुनी हुई बात कभी न कभी काम आ ही जाती है!
ठोकरें नहीं खाएंगे जनाब
तो जानेंगे कैसे की पत्थर के बने है या शीशे के!
दरारे अपनों में इस कदर न बढ़ने दो
की गैरों की जरूरत पड़े मरम्मत के लिए!
जिंदगी जरा सी लंबी क्या हो जाए तो,
औलाद भी अच्छा खासा सबक सिखा देती है!
जब मोटिवेशन की कमी होने लगे तो आपने माँ बाप
की तरफ देखकर मेहनत करो!
चाहे कितना भी पैसा कमा लो अगर इज्जत नहीं
कमा पाए तो हमेशा गरीब ही कहलाओगे!
जब ठोकरें खा कर भी न गिरों…
तो समझ जाना की दुआओं ने थाम रखा है!
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
तरक्की के बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती!
क्यों चार दिन की मेहनत कर के रुक जाते हो,
वक्त लगता है बीज को फसल बनने में!
कुछ अपनों से भी सावधान रहना
क्योंकि रावण राम से पहले विभीषण से हारा था!!!
जो तुम्हारे खिलाफ बोल रहे है
उनका मुँह कामयाबी से बंद करो!
खुल जाएंगे सभी रास्ते तू रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू अपनी जिद पे अड़ तो सही!
हर बात दिल पर लेते रहोगे तो रोते रह जाओगे
अब जैसे के साथ वैसा बनना सिखो..!
संघर्ष प्रकृति का आमंत्रण हैं
जो स्वीकार करता है वही आगे बढ़ता है!
लोगों की निंदा से परेशान होकर अपना रास्ता न
बदलना क्योंकि सफलता शर्म से नहीं साहस से मिलती है!
मंजिल मिल जायेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं..!
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें..
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है!!
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो फिर देखो
जो तुम्हें खोयेंगे वो जीवन भर रोएंगे!
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है,
वो ही अक्सर मंजिल तक पहुँच जाते है!
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !!
आँखों में नींद है सोना मत…
अभी कुछ बड़ा करने का समय है खाना मत!
ज़िन्दगी में एक ऐसा उद्देश्य होना चाहिए कि जो
इतना बड़ा हो कि आपको एक मिनट के लिए भी
चैन से बैठने ना दे !!
किसी भी दोस्त को बेकार मत समझना क्योंकि जो
पेड़ फल नहीं देता वो छाया जरूर देता है।
शोर मत कर अभी गमों की रात है।
धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है।
अपनी किस्मत खुद ही बनाओ
जो किस्मत में नहीं वो पाकर दिखाओ।
जब लोग आपको Copy करने लगे तो समझ लेना
जिंदगी में Success मिलने वाली है।
जिस काम में काम करने की हद पार ना
हो फिर वो काम किसी काम का नहीं….
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त को बदलने के लिए।
न सफर डरता है न सफर थकता है
ये खौफ है मुकाम का सारी रात जागाता है।
रात रात भर जाग कर पढ़ना शुरु कर दो क्योंकि
किस्मत के सितारें तभी चमकेंगे जब नींद अधूरी होगी।
तब तक मेहनत मत छोड़ो जब तक
तय की हुई मंजिल पर पहुँच ना जाओ।
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो…
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे!