4 Line Love Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी इन हिंदी
आज मैं आपके साथ बेहतरीन 4 Line Love Shayari in Hindi में शेयर करने जा रहा हूँ जो पूरी तरह से अनोखी और दुर्लभ हैं। 4 Line Love Shayari in Hindi | बेहतरीन 4 लाइन शायरी |
4 Line Love Shayari in Hindi
चाहते हो किसी को तो कहना तो होगा,
इकरार मिले या इंकार अंजाम सहना तो होगा,
ये समुन्दर आग का हे फिर भी,
नाव भले ही मोम कि हो बहना तो होगा.
दिल का अफसाना सुनाते हे सुनाने वाले,
काश समजे ये मोहब्बत को मिटाने वाले,
प्यार का नाम लेते हुवे अब तो डर लगता हे,
तीर खैंचे हुवे बैठे हे ज़माने वाले.
कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार हे,
जुदाई के बाद भी तुमसे प्यार हे,
तेरे आँखों कि उदासी दे रही हे ये गवाही,
मुझे मिलने को तू अब भी बेक़रार हे.
4 लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी
यादो कि भीड़ में आप कि परछाई सी लगती हे,
कानो में कोई आवाज़ एक सहनाई सी लगती हे,
जब आप करीब हे तो अपना सा लगता हे,
वर्ना सीने में सांस भी पराई सी लगती हे.
जिन कि करबट में करार बहोत था,
जिसको मिलना था उससे दुश्वार बहोत था,
वो कभी मेरे हाथो कि लकीरो में नहीं था,
पर उस शक्श से हमें प्यार बहोत था.
इश्क़ पाने कि आरज़ू में ऎ सनम,
हमारी ज़िन्दगी बर्बाद बनकर रह गयी,
हमने जिस सूरत को दिल में बसाया था कभी,
आज वो सूरत एक याद बनकर रह गयी.
हमें फिर चुपके से याद आ गया कोई,
मेरी इन हस्ती हुयी आँखों को रुला गया कोई,
क्या थी उनके हसीं चहेरे कि मासूमियत,
इस नफरत भरे दिल को मोहब्बत सिखा गया कोई.
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए,
आंशु ओ में डूबने को एक किनारा चाहिए,
हर मुसकिलो का हस्ते हुवे सामना करेंगे,
बस प्यार भरा आपका एक इशारा चाहिए.
4 Line Love Shayari in Hindi
दिल को छू गई है उसकी सादगी,
उसको प्यार करने की लगन हमें लागी,
न जी पायेगे अब उसके बिन, इसलिए….
उसको पानेकी तमन्ना हमारे दिल में जागी
तुम मिलो या न मिलो मिलने का गम नहीं,
तुम पास से निकल जाओ तो मिलने से कम नहीं,
माना के तुम्हे कदर नहीं हे हमारी,
पर उनसे पूछो जिन्हे हम हासिल नहीं.
जिधर भी जाऊ नज़र में उस का चेहरा रहता है
वो मेरे ध्यान के सभी रास्तों मे रहता है
बिछ्ड कर उस से परेशान में तो हूं
पर सुना है वो भी उल्झनो मे रहता है.
जब जब नींद आती हे तो ख्वाब आते है
जब जब ख्वाब आते हे तो ख्वाबो मे आप आते है
ओर जब आपके साथ आपके बाप नज़र आते है….
तो ना नींद आती हे ओर ना ख्वाब आते है.
बेहतरीन 4 लाइन शायरी हिन्दी मे
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये |
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये ||
प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये |
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये ||
कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में…
और तुम थक गए मुस्कुराते मुस्कुराते…
एक दिन जब मेरी सांस बंद हो जाएगी
मत सोचना की चाहत कम हो जाएगी
फ़र्क सिर्फ़ इतना होगा आज हम आपको याद करते हैं
कल मेरी याद आपको रुलाएगी.
नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको
4 Line Love Shayari in Hindi
आँखों से आँखों का मेल जब होता है,
दिल में एक चाहत सी जाग उठती है,
रात को सपनो में उसका चेहरा होता है,
ज़िन्दगी भी खूबसूरत अफसाना लगती है |
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता |
प्यार में मैंने सब कुछ खोया सिर्फ तुझे पाने के लिए,
दुनिया से भी खूब लड़ा सिर्फ तुझे अपना बनाने के लिए,
आज नहीं तो कल अगर तूं मुझे भूल जाओगी,
तेरी यादों को हम जलायेंगे सिर्फ तुझे भुलाने के लिए
दिल झुकाया हे तो सर भी झुकना होगा,
लग गयी आग तो मुझे ही भुजाना होगा,
दिल बेताब को सीने से लगाना होगा,
आज पर्दा हे तो कल साम ने भी आना होगा.
याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो?
दूर हे जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो?
दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे.
खुद को भी जानता नही, तुझे भूलाऊ कैसे?
4 Line Romantic Shayari Hindi
दिल से तेरा ख़याल ना जाए तो क्या करूँ
तू ही बता तू याद आए तो में क्या करूँ
हसरत तो यह है की एक नज़र तुझे देख लूँ
मगर किस्मत वो लम्हे ना लाए तो में क्या करूँ.
तुम करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने को,
चले जाएँगे जब हम कभी ना वापस आने को.
करेगा महफ़िल मे जब ज़िक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को…
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचानी को बस बादल समझता है
में तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है
प्यार का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल बी जाओ तो मे हर पल याद करू
प्यार ने बस इतना सिखाया हे मूज़े
की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..!!